कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के ठीक एक दिन बाद मंगलवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाकर उन्हें पंडित बताया गया है। इस पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर के साथ ‘पंडित राहुल गांधी’ लिखा है, जिसमें तमाम देवी-देवताओं की ओर से उन्हें आशीर्वाद देते दिखाया गया है। पोस्टर में राहुल गांधी के साथ ही सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को भी दिखाया गया है। पोस्टर में दिख रहा है कि राहुल गांधी को आशीर्वाद सिर्फ हिंदू देवी-देवता ही नहीं दे रहें बल्कि सभी धर्मों के पूजनीय अपनी आशीष देते नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस पोस्टर के साथ एक और पोस्टर शेयर किया है जिसमें राहुल गांधी को 2019 में भारत का प्रधानमंत्री बताया जा रहा है। इस दूसरे पोस्टर को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी की तरफ से लगाया गया है।
Banners seen outside Congress HQ in Delhi pic.twitter.com/x8cgxVf0YQ
— ANI (@ANI) December 5, 2017
आपको बता दें कि राहुल गांधी का पंडित होना पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पिछले कुछ महीनों में राहुल गांधी ने गुजरात के दर्जनों मंदिरों, जिनमें विश्व प्रसिद्ध द्वारिका और सोमनाथ धाम शामिल हैं, में उपस्थिति दर्ज कराई। इतना ही नहीं कांग्रेसी रणनीति के तहत ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि राहुल न केवल ब्राह्मण हैं बल्कि जनेऊधारी पंडित हैं।

राहुल को पंडित साबित करने के लिए कांग्रेस की ओर से वो फोटो भी सार्वजनिक कर दी गई, जिसमें पिता स्व. राजीव गांधी की अंत्येष्टि के समय राहुल कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहने दिख रहे हैं। हालांकि अभी तक राहुल गांधी ने भी अपनी जनेऊ के रहस्य पर से ख़ुद पर्दा नहीं उठाया। उनकी ओर से ये काम कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक प्रेस वार्ता करके किया।

