प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से नगर निगम चुनाव की हार का बदला लेने को आतुर हैं। यही वजह है कि वह पानी के बाद बिजली के दामों में अनावश्यक बढ़ोतरी करने जा रहे हैं जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता, खासकर मध्यम व निम्न आय वर्ग को भुगतना पड़ेगा।
बिजली कंपनियां ने बिजली के दामों में 30 फीसद बढ़ोतरी की मांग की है जिस पर दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने 31 जनवरी तक सुझाव मांगे हैं। फरवरी में सुझावों पर सुनवाई होगी। इसी मामले पर तिवारी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि निगम चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल खुलकर कहते थे कि अगर आम आदमी पार्टी नहीं जीती तो दिल्ली में बिजली-पानी के दाम बढ़ जाएंगे और आज जो बढ़ोतरी हो रही उससे मुख्यमंत्री की बात सही साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की पानी के दामों की वृद्धि की सीधी घोषणा के बाद अब डीईआरसी का बिजली के दाम में 30 फीसद बढ़ोतरी का सार्वजनिक नोटिस जनता के सामने है और इसके साथ ही जनता समझ गई है कि मेट्रो किराए की वृद्धि के पीछे भी केजरीवाल सरकार की स्वीकृति थी। इस मुद्दे पर केजरीवाल के दल का विरोध केवल एक छलावा था। तिवारी ने कहा कि दिल्ली भाजपा केजरीवाल सरकार को पानी के दामों में बढ़ोतरी वापस लेने को बाध्य करेगी और बिजली के दामों में प्रस्तावित बढ़ोतरी को रोकने के लिए डीईआरसी में आपत्ति दाखिल करने के अलावा जन आंदोलन का रास्ता भी अपनाएगी।