आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल से माफी मांग ली। एक अदालत को जानकारी दी गई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गडकरी को पत्र लिखकर भाजपा नेता के खिलाफ दिये गये कुछ बयानों पर खेद जताया है। गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ एक मानहानि वाद दायर किया है। केजरीवाल और गडकरी ने अदालत के सामने संयुक्त आवेदन दायर करके आप नेता के खिलाफ दायर मानहानि मामला वापस लेने का अनुरोध किया। सोलह मार्च को लिखे गये पत्र में कहा गया, “मैंने सत्यापन के बिना कुछ बयान दिये, ऐसा लगता है कि इन बयानों ने आपको ठेस पहुंचाई और इसलिए आपने मेरे खिलाफ मानहानि मामला दायर किया। मुझे आपसे निजी परेशानी नहीं है। मैं इस पर खेद प्रकट करता हूं।”

दूसरी तरफ, केजरीवाल और सिसोदिया ने अपने माफीनामे में सिब्बल के खिलाफ लगाए ‘बेबुनियाद आरोपों’ के लिए एक पत्र में माफी मांगी। यह पत्र अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल को सौंपा गया। सिब्बल और आप नेताओं ने संयुक्त आवेदन देकर अदालत से मामला वापस लेने का अनुरोध किया। यह वाद वर्ष 2013 में दायर किया गया था। अदालत ने मामले पर सुनवाई की तारीख छह अप्रैल तय की। तब अदालत लिखित माफीनामे को देखते हुए मामले को मैत्रीपूर्ण ढंग से निबटारा करने की मांग करने वाले संयुक्त आवेदन पर विचार करेगी।

केजरीवाल ने इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से उन पर मादक पदार्थ कारोबार में कथित रूप से संलिप्तता का ”निराधार” आरोप लगाने पर माफी मांगी थी जिसके बाद मजीठिया ने उनके खिलाफ दायर अदालती मामला वापस लेने का फैसला लिया था।

अरविंद केजरीवाल को मार्च-अप्रैल महीने में 24 बार विभिन्‍न मामलों में अदालत के समक्ष प्रस्‍तुत होना है। इनमें सबसे प्रमुख मामला वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की ओर से दायर मानहानि वाद है। जेटली ने केजरीवाल पर 10 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है। अभी जिन नेताओं से केजरीवाल को माफी मांगनी है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

अरुण जेटली
विजेंदर गुप्‍ता
नीरज सक्‍सेना
सुभाष चंद्रा
पवन खेड़ा
डीडीसीए

https://twitter.com/Sadiqhasan1986/status/974869518408409089