दिल्ली के शाहीन बाग के बाद अब न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मंगोलपुरी में भी बुलडोजर चला है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजर चलवाया है तो वहीं मंगोलपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलवाया है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजर पहुँचने के पहले ही इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी, ताकि कोई बवाल न हो। दिल्ली पुलिस ने एमसीडी की टीम को पूरी सुरक्षा प्रदान की है।
एमसीडी के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर ने एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि ज्यादातर लोगों ने खुद ही अतिक्रमण को हटा लिया था। उन्होंने कहा, “मंगोलपुरी में कार्रवाई पूरी हो चुकी है। 70 प्रतिशत लोगों ने खुद ही अतिक्रमण को हटा लिया था और बाकी के 30% को हमने हटा दिया है।” वहीं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भी एमसीडी ने बुलडोजर से अवैध निर्माण को गिराया है।
वहीं शाहीन बाग के बाद मंगोलपुरी में भी बुलडोजर कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने विरोध दर्ज कराया है। AAP विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि वे पहले अतिक्रमण को साबित करें। उन्होंने कहा, “जब लोगों ने क्षेत्र खाली कर दिया है, तो वे (नॉर्थ एमसीडी) उन्हें घेरकर बुलडोजर का इस्तेमाल कर असुविधा क्यों पैदा कर रहे हैं? हम इसके खिलाफ हैं और इसे रोका जाना चाहिए। उन्हें पहले यह साबित करना होगा कि येअतिक्रमण है।”
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत को पुलिस ने हंगामा करने के कारण हिरासत में ले लिया है। आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समीर शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, “अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है। स्थानीय विधायक (आप विधायक मुकेश अहलावत) ने यहां आकर कहा कि जेसीबी का इस्तेमाल करने की क्या जरूरत है? स्थिति को खतरे में डालने से रोकने के लिए हमने विधायक को हिरासत में ले लिया है।”
आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान पर केस दर्ज
वहीं दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये मुकदमा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की शिकायत पर दर्ज किया गया है। AAP विधायक पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप एमसीडी ने लगाया है। सोमवार को शाहीन बाग में बुलडोजर लेकर एमसीडी के अधिकारी पहुंचे थे। लेकिन AAP विधायक और उनके समर्थकों ने खूब हंगामा किया था।