दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया था। एसीबी ने अमानतुल्लाह खान से जुड़े दो ठिकानों से अवैध पिस्टल बरामद की थी और 24 लाख रुपए कैश भी बरामद किया था। वहीं अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमे अमानतुल्लाह खान के समर्थक एसीबी की टीम के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं।

बता दें कि अमानतुल्लाह के गिरफ्तार होने के बाद उनके पार्टनर हामिद अली को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। वहीं राउस एवेन्यू कोर्ट ने वक्फ बोर्ड में अनियमितता के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 4 दिन की एसीबी कस्टडी में भेजा है।

अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड में सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए 32 व्यक्तियों को अवैध रूप से नियुक्त किया था। आप विधायक खान पर भ्रष्टाचार और पक्षपात करने का आरोप लगा है। अमानतुल्लाह खान पर यह भी आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध रूप से किराए पर दे रखा है। अमानतुल्लाह पर एसीबी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया है और इसमें दिल्ली सरकार से सहायता अनुदान शामिल है।

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि एसीबी की छापेमारी के बाद तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक एफआईआर हामिद अली के खिलाफ दर्ज किया है। हामिद अली पर आरोप है कि उनके परिसर से जो बंदूक मिली है वह बिना लाइसेंस की है। इसके साथ ही हामिद अली के परिसर से कारतूस भी बरामद हुए थे।

एसीबी प्रमुख ने शुक्रवार को बताया था कि विधायक खान के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अमानतुल्लाह व उनके व्यवसायी हिस्सेदारों की अवैध चल-अचल प्रॉपर्टी का पता लगा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान काफी कागजात बरामद किए हैं।

वहीं अमानतुल्लाह के गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से उनपर कार्रवाई करने की मांग की है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को दंगों की राजधानी बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े गुनाहगार अमानतुल्लाह खान और ताहिर हुसैन हैं।