Astha Saxena

राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा की सभी सातों सीटों पर शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने हार के कारणों का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है। हालांकि शीला दीक्षित ने जिस पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है उसपर वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी दिखाई देने लगी है। कुछ पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि कमेटी बनाने का निर्णय उनके संज्ञान के बिना लिया गया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तीन कार्यकारी अध्यक्ष इस प्रक्रिया में शामिल नहीं थे।

सोमवार (27 मई, 2019) को शीला दीक्षित ने चुनाव में हार का कारण पता लगाने के लिए जिस कमेटी का गठन किया, उसमें परवेज हाशमी, ए. के. वालिया, योगानंद शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और जयकिशन शामिल को शामिल किया गया। सभी कांग्रेस नेता दस दिनों के भीतर शीक्षा दीक्षित को रिपोर्ट सौपेंगे। मामले में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ऐतराज जताते हुए बताया, ‘यह अजीब है कि शीर्ष नेताओं को सूचित किए बिना एक समिति बनाई गई है। DPCC टीम का गठन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने किया था और हम सभी को एक साथ काम करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसलिए अकेले उसके द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है।’

कुछ नेताओं ने समिति में शामिल सदस्यों पर सवाल उठाए हैं। सूत्रों ने बताया कि समिति में शामिल पांच में चार नेताओं ने विभिन्न चुनाव क्षेत्र के लिए टिकट की मांग की थी मगर इनकार कर दिया गया। एक अन्य नेता के मुताबिक, ‘समिति का गठन एआईसीसी महासचिव और दिल्ली कांग्रेस इंचार्ज पीसी चाको द्वारा किया जाना चाहिए था।’ चाको ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,’समिति का गठन करने से पूर्व मुझसे नहीं पूछा गया। मुझे इसकी जानकारी दूसरे नेताओं से मिली।’

हालांकि कुछ लोगों ने तर्क दिया कि निर्णय लेना शीला दीक्षित का विशेषाधिकार है। एक नेता ने कहा, ‘अन्य नेताओं को शामिल करना जरुरी नहीं है। पार्टी प्रमुख के रूप में वह अन्य सदस्यों पर निर्भर हुए बिना फैसला ले सकती हैं।’ सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शीला दीक्षित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंप चुकी है। हालांकि मामले में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं समिति के बारे में पूछने के लिए संपर्क करने पर शीला दीक्षित ने कहा कि यह आत्मनिरीक्षण का समय है। हम छोटे-छोटे मुद्दों में नहीं पड़ना चाहते हैं।