सोशल मीडिया को आज विश्व में मीडिया का सबसे प्रभावशाली माध्यम माना जाता है। ट्विटर की इस माध्यम में भूमिका अग्रणी रही है। क्योंकि इसके चंद शब्द ही अपना प्रभाव दिखाने की अहमतिय रखते हैं। हालांकि कई बार सामान्य ट्वीट खुद यूजर को भी मुश्किल में डाल देते हैं। अगर ट्विटर की दुनिया में मशूहर हैं तो ये आपके लिए और भी मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल के साथ। जिसने एक विवादित ट्वीट को रिट्वीट किया। ट्वीट में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को मुल्क का दुश्मन बताया गया। ट्वीट में लिखा था, ‘कांग्रेस भाजपा की दुश्मन नहीं है। ये भारत की दुश्मन है’, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट ने शेयर करते हुए लिखा, ‘बिना किसी संदेह के!’ ट्वीट के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों की काफी आलोचना की गई। बाद में एयरपोर्ट अधिकारियों ने मामले में सफाई देते हुए कहा, ‘किसी ने एयरपोर्ट का अकाउंट हैक किया है।’ वहीं 25 जुलाई, (2017) को एयरपोर्ट ने एक और ट्वीट किया।
ट्वीट में कहा गया, ‘आज सुबह हैकर्स ने अकाउंट हैक कर लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत इसे रोकने के लिए कदम उठाए गए। अकाउंट से कांग्रेस विरोधी जो ट्वीट शेयर किया गया था उसे तत्काल हटा लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामले दिल्ली एयरपोर्ट माफी मांगता है।’ आपको बता दें कि ऐसा ही मामला पिछले साल सितंबर में भी देखने को मिला था। तब केंद्रीय रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक राजनीतिक ट्वीट का समर्थन किया था।
वहीं कई यूजर्स ने एयरपोर्ट आरोपी के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की है। कई यूजर्स ने सवाल उठाते हुए लिखा कि हैकर ने सिर्फ एक ही ट्वीट को रिट्वीट किया और अकाउंट लॉगआउट कर दिया। पढ़े यूजर्स की प्रतिक्रियाएं।
Our clarification. pic.twitter.com/yDjAxG1hAO
— Delhi Airport (@Delhi_Airport) July 25, 2017
Plz clarify the attack was limited to twitter handle only or the airport was hacked? Did you check if airport security was compromised?
— Aabshar (@Scepticindian) July 25, 2017
No, @Delhi_Airport – This is not called Hacker Attack. The Sanghi Troll u gave responsibility to manage SM just forgot to switch account. pic.twitter.com/fgIDuxjZaX
— Joy (@Joydas) July 25, 2017
Are the authorities open to the idea of cyber audit to confirm hacking?
— kitsharma (@kitsharma) July 25, 2017
When there is something strange, on the airport page, who you gonna call… pic.twitter.com/2jq3tiW5vQ
— Karan Krishna Pandé (@KaranKrishna) July 25, 2017