कारोबार की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ते जा रहे गौतम अडानी के ग्रुप ने एक और बड़ी डील की है। एस्सार पावर लिमिटेड अपनी दो पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट में से एक अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड को बेचने पर सहमत हो गई है। ये सौदा 1,913 करोड़ रुपये में हुआ है। अडानी ग्रुप के लिए यह फैसला उसकी अहम रणनीति का हिस्सा है। इससे अडानी ट्रांसमिशन का नेटवर्क 19,468 सर्किट किलोमीटर तक हो गया है।

एस्सार के लिए यह सौदा कंपनी की कर्ज चुकाने की रणनीति का एक हिस्सा है। एस्सार ने पिछले तीन वर्षों में बैंकों और वित्तीय संस्थानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर्ज चुकाया है। एस्सार पावर ने कहा कि उसने अपने दो पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट में से एक को 1,913 करोड़ रुपये में बेचने के लिए अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के साथ समझौता किया है। एस्सार पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की तीन राज्यों में 465 किलोमीटर के पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार बीते तीन वर्षों के दौरान एस्सार पावर ने अपना कर्ज 30 हजार करोड़ रुपये से घटाकर 6 हजार करोड़ रुपये कर लिया है। एस्सार पावर के सीओओ ने कहा कि कंपनी अपने कर्ज को घटाने के साथ नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश की योजना बना रही है। एस्सार पावर भारत और कनाडा के चार बिजली प्लांटों में 2,070 मेगावाट की बिजली बनाता है।

ध्यान रहे कि हाल ही में टाइम मैगजीन ने दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी को 2022 के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया है। टाइम ने गौतम के बारे में लिखा कि कभी क्षेत्रीय स्तर से शुरुआत करने वाले गौतम आज एयरपोर्ट, बंदरगाहों, सौर और तापीय ऊर्जा और उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार से जुड़े हैं। मैगजीन ने लिखा कि वो दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के कारोबारी हैं। लेकिन वे लोगों की नजरों से दूर रहकर अपना कर रहे हैं।