दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम को अलाउद्दीन खिलजी से प्रेरित और तानाशाही वाला बताया है। बीजेपी-एसएडी विधायक ने कहा है कि केजरीवाल की तानाशाही, धक्केशाही और अब तो बोल भी वैसे हैं। दरअसल विधायक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें केजरीवाल विधायकों के साथ नजर आ रहे हैं। बीस सेंकड के इस वीडियो में काफी शोर-शराबे की भी आवाज आ रही है। इस दौरान सीएम केजरीवाल सामने की तरफ इशारा करते हुए कथित तौर पर ‘पकड़ो इनको’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल के इन्हीं शब्दों को खिलजी से प्रेरित बताया है।

वहीं इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई यूजर्स ने सिरसा पर निशाना साधा है। सचिन शर्मा लिखते हैं, ‘अरविंद केजरीवाल का अगले चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा।’ एक कमेंट में लिखा गया कि इसमें क्या गलत है वह खुद टीपू के बेटे हैं। वहीं सुभाष शुक्ला सिरसा पर तंज कसते हुए उनपर भागने का आरोप लगाते हुए लिखते हैं, ‘आपको जनता के काम तो करने नहीं है। सिर्फ ड्रामा करना है।’ अमित राणा लिखते हैं, ‘केजरीवाल ने इस्लाम धर्म अपना लिया है।’ रनवीर सिंह लिखते हैं, ‘राजौरी गार्डन के विधायक और पीएम मोदी किसी रावण से कम नहीं है। पहले अपने आप को देखें फिर किसी और पर बोलें।’ विनोद लिखते हैं, ‘सर आप खुद गलत हो और ऊपर से दूसरे को बदनाम कर रहे हो।’

बता दें कि सिरसा ने पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाए जाने पर भी दिल्ली सरकार का भारी विरोध किया था। उन्होंने तब इंडियन एक्सप्रेस कहा था कि जिस पर विवाद चल रहा है उसका चित्र क्यों लगाया गया। उन लोगों को चित्र क्यों नहीं लगाया गया जो दिल्ली से हैं।