दिल्ली के करोल बाग से आम आदमी पार्टी के विधायक रवि विशेष ने आम लोगों के साथ अपनी शादी सामूहिक विवाह समारोह में की। दिल्ली विकास संस्थान के केसी रवि ने दसवां सर्व धर्म सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करवाया। इसमें आठ लोगों की शादी करवाई गई। इन आठ दूल्हों में रवि के बेटे विशेष भी शामिल थे। विशेष ने पेशे से अध्यापक प्रीति संग सात फेरे लिए। दोनों के परिवार वालों ने यह शादी करवाई है। कार्यक्रम करोल बाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में आयोजित करवाया गया।
विशेष के अलावा इस कार्यक्रम में शादी करने वालों में कुक, इलेक्ट्रेशियन, टेलर और एक ऑटो स्पेयर पार्ट विक्रेता भी शामिल था। विशेष ने कहा, ‘अगर आप किसी विशेष पद पर हैं और कुछ ऐसा करते हैं तो इससे समाज में अच्छा मैसेज जाता है। धन के दिखावे के लिए पैसों का नुकसान नहीं होना चाहिए। मुझे लगता है कि जो परिवार यह सोचते हैं कि उनकी बेटी की शादी उन पर बोझ है तो वे अब ऐसा नहीं सोचेंगे।’ विशेष ने साल 2015 में करोल बाग से दिल्ली विधानसभा चुनाव जीता था। यह सीट एससी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
विशेष ने साथ ही बताया कि पहले उनके ससुराल वाले हिचक रहे थे, लेकिन जब उन्हें मनाया गया तो वे इस तरह से शादी के लिए राजी हो गए। प्रीति ने बताया, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी शादी इस तरह से होगी, लेकिन मैं खुश हूं।’ आठ दूल्हों में शामिल 30 साल के मोहन लाल ने कहा, ‘मैं एक गरीब बैकग्राउंड से हूं। हमारे पास शादी के लिए पैसे नहीं थे। यहां हमारे परिवार के करीब 20-22 लोग मौजूद हैं।’ रवि पिछले एक दशक से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करवा रहे हैं। उनका कहना है, ‘इस कार्यक्रम को हम और हमारे पार्टनर एनजीओ फंड करते हैं। हम हर एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पांच से सात लाख रुपए खर्च करते हैं। हमारे परिवार में यह पहली ऐसी शादी है, मुझे उम्मीद है कि हमारे परिवार के अन्य बच्चे भी इसी तरीके से शादी करेंगे।’

इस शादी में भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। गुप्ता सभी आठ दूल्हों और दुल्हन के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचे थे। हालांकि, विशेष की शादी में आम आदमी पार्टी के नेता शामिल नहीं हुए। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन अकेले आप नेता थे, जिन्होंने इस शादी में शिरकत की। पार्टी के बाकी नेता पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। विशेष ने कहा, ‘मेरे दोस्त पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उनकी शुभकामनाएं मेरे साथ हैं।’
आप विधायक रवि विशेष की इस पहल को लेकर जहां आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने बधाई दी है। केजरीवाल ने जनसत्ता की खबर का लिंक अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर करके बधाई देते हुए लिखा है, ‘विशेष तुम पर गर्व है। दोनों को भगवान खुश रखे।’ वहीं पार्टी के अन्य नेता आशुतोष ने रवि विशेष को बधाई देते हुए लिखा है, ‘वह एक आम आदमी है। मैं रवि विशेष को सैल्यूट करता हूं।’

विधायक रवि विशेष को शादी पर आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा बधाई दिए जाने पर कई टि्वटर यूजर्स ने चुटकी ली है। अरविंद केजरीवाल के टि्वटर पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘सर, नागिन डांस हो जाए।’ वहीं इसी यूजर ने दूसरे ट्वीट में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष की डांस करते हुए तस्वीर पोस्ट की है।
— Krishna (@Atheist_Krishna) February 2, 2017
Got married today with seven other couples in Samohik Vihah .
Missed all senior leaders.@ArvindKejriwal @IACAbhi @DelhiTalwar @dilipkpandey pic.twitter.com/l8bBH3icT2— Vishesh Ravi (@iamVisheshravi) February 1, 2017