लोकसभा चुनाव में करारी हार से सबक लेते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार (3 जून, 2019) को आप नीत दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि कैबिनेट मिनिस्टर खुद लोगों के पास जाएंगे और सरकारी परियोजनाओं पर उनकी प्रतिक्रिया लेंगे और उनकी शिकायतों को सुनेंगे। सरकार ने यह घोषणा उसी दिन की जब आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुफ्त में यात्रा करने का प्रस्ताव पेश किया।
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार (3 जून, 2019) से केजरीवाल अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ सरकारी योजनाओं का जायजा लेने और उनकी प्रतिक्रिया लेने के बीच लोगों के बीच होंगे। न्यूज एजेंसी ने दिल्ली सरकार के हवाले से बताया, ‘वो लोगों से उनकी समस्याओं पर बातचीत करेंगे। वो स्कूलों, अस्पतालों, सार्वजनिक कार्यालयों और अन्य सुविधाओं का भी जायजा लेंगे।’
जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सतेंद्र जैन, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत सहित कुछ अन्य मंत्री होंगे जो सीधे लोगों से बाचीत करेंगे। रोजाना पानी, बिजली और सड़क, हेल्थकेयर और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) जैसी सुविधाओं पर रोजाना फीडबैक लेंगे। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ी मीटिंग का भी आयोजन किया है जिसमें पार्टी के करीब 300 नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पंजाब में 5 सीटें जीतने वाली आप इसबार सिर्फ संगरूर सीट बचाने में कामयाब रही। पार्टी ने देश में चालीस से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था। आप को दिल्ली में भी सभी सातों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि दिल्ली सीटें हारने के बाद भी पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 18.10 फीसदी पहुंच गया।
