दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में सिसोदिया हाथ में गन्ने का जूस लिए नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक बच्चा भी है जिसे वो ‘दोस्त’ बता रहे हैं। अब इसी को लेकर यूजर्स सिसोदिया पर तंज कस रहे हैं।

दरअसल इस फोटो को सिसोदिया ने खुद ट्वीट करके शेयर किया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “दिल्ली की बढ़ती गर्मी में ठंडा गन्ने का जूस….. और जब जूस सेंटर पर एक नया दोस्त भी बन जाए, तो उससे बेहतर क्या है!”

सिसोदिया के इस ट्वीट के बाद लोग उनके पहनावे, बच्चे के साथ फोटो, बच्चे को जूस क्यों नहीं दिया जैसे कई सवालों को लेकर उन्हें घेरते दिखे। मनोज जोशी (@camanojjoshi) नाम के यूजर ने लिखा- “इनके लाल तिलक और हाथ में बंधे कलावे पर मत जाना। वोटों के लिए ये टोपी भी पहन लेते हैं।”

एक अन्य यूजर राकेश (@rakeshrh_wadhwa) ने लिखा- “और इस छोटे से दोस्त की दोस्ती को पॉलिटिक्स के लिए इस्तेमाल करोगे। यही सच्चाई है तुम्हारी। वैसे तो जमीर होगा नहीं? अगर लगता है कि कुछ बचा है तो उससे पूछना”। राहुल शर्मा (@charls24u) नाम के यूजर ने लिखा- “बहुत बेशर्म आदमी हैं! जब नया दोस्त बनाया है तो 20 रुपये का एक ग्लास गन्ने का शर्बत उसे भी पिला देते….. केजरीवाल की संगत का असर तो होगा ही…।”

अतुल मिश्रा नाम के यूजर ने सत्येंद्र जैन की याद दिलाते हुए लिखा- “अच्छा अब पुराने दोस्तों को ED ले गई तो उसकी कमी पूरी करने के लिए नई दोस्ती बनाई जा रही है..।” वहीं राजीव (@Rajeevsinghbjr) नाम के यूज ने सिसोदिया की तारीफ करते हुए लिखा- “यही अंदाज तो है एक आम आदमी का, तभी तो दिल राज करते हैं मनीष जी।”

वहीं वैभव तिवारी (@somvaibhav नाम के यूजर ने पंजाब में खराब कानून व्यवस्था की याद दिलाते हुए कहा- “और पंजाब पर भी ध्यान दीजिए, वहां जिस तरह से क्राइम बढ़ रहा है लग रहा है न्यूयॉर्क के बाद उसी का नंबर है”।