दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) में चल रहे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की आपात बैठक बुलाई। इससे पहले केजरीवाल मंगलवार रात 11 बजे के करीब कुमार विश्वास के वसुंधरा स्थित घर पहुंचे। दोनों के बीच कुछ मिनटों तक बातचीत हुई। इसके बाद केजरीवाल और विश्वास को साथ में घर से बाहर निकलते देखा गया। जब उनसे पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने कहा, “हम चाय पीने के लिए मेरे घर जा रहे हैं।” इससे पहले कुमार विश्वास ने अपने खिलाफ पार्टी के अंदर साजिश रचे जाने का आरोप लगाया था और कहा था कि वह आज कोई फैसला लेंगे। इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि वह आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का साथ छोड़ सकते हैं।
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब हालिया चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार को लेकर विश्वास ने बयान दिया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल हां जी, हां जी कहने वाले लोगों से घिरे हुए हैं। चुनावों में हार का कारण ईवीएम में गड़बड़ी नहीं है।” इस विवाद को हवा उस समय मिली जब आप के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर बीजेपी का एजेंट बताते हुए पार्टी को हड़पने और तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। जिस पर आप के कुछ नेताओं ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद खान ने पीएससी से इस्तीफा दे दया था।
आप नेता कुमार विश्वास ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए अमानतुल्ला खान के बारे में कहा कि दूसरी पार्टी से आए हुए लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं। अमानतुल्ला पर कोई कार्रवाई ना होने से भी कुमार विश्वास गुस्से में हैं। कुमार विश्वास ने कहा कि अमानतुल्ला के पीछे से कोई और उनके खिलाफ बयानबाजी करवा रहा है। विश्वास ने अमानतुल्ला को सिर्फ मुखौटा बताया। हालांकि, विश्वास ने किसी का नाम नहीं लिया। इसी के साथ कुमार ने ये भी कहा कि आज रात वो पार्टी को लेकर विचार करेंगे।
कुमार विश्वास के इस बयान के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम और केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनको विश्वास का बयान सुनकर काफी दुख हुआ। सिसोदिया ने कहा कि अगर कुमार विश्वास को कोई परेशानी है तो उन्हें मीडिया में बयानबाजी ना करके पार्टी की पीएसी की मीटिंग में आना चाहिए। पार्टी में बचे बवाल के बीच बुधवार को केजरीवाल द्वारा बुलाई गई पीएसी की बैठक (11 बजे) में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

