एमसीडी चुनाव से पहले नेताओं के अलग-अलग रूप सामने आ रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने अजब ही काम कर डाला है। आप पार्षद हसीब उल हसन कभी सफाईकर्मी बन गए तो कभी नायक फिल्म के अनिल कपूर।

दरअसल आम आदमी पार्टी के पार्षद हसीब उल हसन शास्त्री पार्क इलाके के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक नाला जाम है और उससे बदबू आ रही है। अब सामान्य तौर पर पार्षद कर्मचारी को बुलाते, फिर उनसे सफाई के लिए कहते, लेकिन मंगलवार को ऐसा लगा कि आप नेता के पास इन सब चीजों के लिए समय नहीं था।

आप षार्षद ने कमर में रस्सी डाली और नाले में कूद गए। उनके समर्थक नाले के बाहर से उन्हें पकड़े रहे। पार्षद खुद नाला साफ करने लगे। इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई। नाले की सफाई के बाद जब पार्षद बाहर निकले तो गंदगी से लथपथ दिख रहे थे। फिर क्या था, पार्षद बन गए अनिल कपूर और लगे दूध से नहाने।

आप नेता के इस कार्य का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो नाले में सफाई करते और दूध से नहाते हुए दिख रहे हैं। पार्षद हसीब उल हसन का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हसीब उल हसन का कहना है कि बीजेपी शासित निगम ने इलाके में सफाई को लेकर कुछ नहीं किया है। इसलिए आज उन्हें ये काम करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पांच साल से इस नाले की सफाई नहीं हुई है। कई बार अधिकारियों को कहा लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। वहीं बीजेपी का कहना है कि आप पार्षद राजनीति कर रहे हैं। एमसीडी अपना काम बखूबी कर रही है।

वहीं आप पार्षद का यह कदम चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार अब एमसीडी को फिर से एक करने की तैयारी कर रही है। निगम के एक होने से चुनाव का क्या होगा या फिर कब होगा, उसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।