जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के जंगल में बुधवार को सेना ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों की गोलीबारी में सेना का एक कमांडो घायल हो गया। जंगल में एक और आतंकवादी के छिपे होने की सूचना है। सेना प्रवक्ता के मुताबिक, मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सेना की 32 राष्ट्रीय राइफल्स और नौ पैरा कमांडो की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में एक कमांडो घायल हुआ है। कमांडो को हेलिकॉप्टर से सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक शीशपाल वैद ने मुठभेड़ शुरू होने पर ट्वीट कर बताया था कि सोपोर के दांगीवाचा थाना इलाके के तहत दूनीवारी के जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। वहां पांच आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। सेना की चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने चार आतंकियों को मार गिराए जाने की पुष्टि करते हुए अभियान में हिस्सा लेने वाले किलो फोर्स और स्पेशल फोर्स के कमांड और 32 आरआर के जवानों को बधाई दी है।
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, राफियाबाद के ऊपरी इलाके में बीते रविवार को घुसपैठियों को देखे जाने की सूचना पर तलाशी अभियान छेड़ा गया था। आतंकियों का समूह रविवार की सुबह या उससे एक दिन पहले ही उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय इलाके में दाखिल हुआ था। इनकी संख्या से चार से आठ तक बताई गई। जवानों ने रफियाबाद की तरफ से आने वादी के भीतरी इलाकों में घुसने के लिए आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी संभावित रास्तों, नालों पर विशेष नाके लगाते हुए पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए तलाशी अभियान चला रखा था। बुधवार सुबह जवानों ने जंगल के भीतर बिजी टॉप क्षेत्र में आतंकियों को घेर लिया।
आतंकियों को घेरने के लिए सेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए पैरा कमांडो दस्ते को उनके ठिकाने के पास उतारा। मुठभेड़ शुरू होने के बाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब पहली बार आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार बंद हुई थी। लेकिन जवानों ने जब उनके ठिकाने की तरफ बढ़ना शुरू किया तो उन्होंने दोबारा गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों ने मुठभेड़ के दौरान रॉकेट लांचर और राइफल ग्रेनेड भी खुलकर इस्तेमाल किए, जिनके धमाकों की गूंज काफी दूर तक के इलाकों में सुनी जा रही थी। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार पूरी तरह बंद हुई और जब सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली तो उन्हें गोलियों से छलनी चार आतंकियों के शव मिले। एक आतंकी की तलाश में अभियान अभी भी जारी है।
झारखंड से जेएमबी का आतंकवादी गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बुधवार को आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के एक सदस्य को झारखंड से गिरफ्तार किया। उसे बोधगया विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी 26 वर्षीय दिलवर हसन उर्फ अली हसन उर्फ उमर को झारखंड के पाकुड़ जिले से गिरफ्तार किया। दिलवर जेएमबी का सक्रिय सदस्य है। इस साल हुए बोध गया बम विस्फोट मामले में उसकी तलाश थी। उसे झारखंड के पाकुरिया पुलिस थानाक्षेत्र के सिधुकानू मोड़ से दोपहर बाद गिरफ्तार किया गया। उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज था। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक मतदाता पहचान पत्र, एक आधार कार्ड जब्त किया गया है। दिलवर के पास से फोन की खरीद का बिल भी मिला है। गौरतलब है कि बोध गया के महाबोधि मंदिर में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के प्रार्थना करने के कुछ घंटों बाद ही इस साल 19 जनवरी को वहां एक विस्फोट हुआ था। एनआइए ने मंगलवार को धमाके के सिलसिले में केरल के मल्लप्पुरम जिले से पश्चिम बंगाल के दो निवासियों को गिरफ्तार किया था।
