दिल्ली में रफ्तार के जुनून ने एक 24 वर्षीय शख्स की जान लेली। हादसा सोमवार को मंडी हाउस इलाके में हुआ। कनॉटप्लेस में एक पार्टी से लौटते समय हिमांशु बंसल और उसके दो दस्तों ने रेस लगाने का फैसला लिया। तीनों ही तेज रफ्तार सुपरबाइक्स पर सवार थे। हिमांशु Benelli TNT 600i पर सवार था और उसका दोस्त Kawasaki Ninja 300 बाइक पर। वहीं तीसरा साथी Benelli TNT 600i बाइक पर था। पुलिस के मुताबिक तीनों लड़कों के बीच रेस लगी हुई थी जिसकी वजह से वह तेज रफ्तार पर अपन बाइक्स चला रहे थे। हासदा कनॉटप्लेस से जाते हुए मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के पास हुआ।

इस हादसे का वीडियो फुटेज भी रिकॉर्ड हो गया है। तीनों राइडर्स में से एक के पास हेलमेट कैमरा था जिसने पूरी रेस और हादसे को फिल्मा लिया। पुलिस के मुताबिक, वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हिमांशु ने कई बार भारी ट्रैफिक के बीच खतरनाक तरीके से दूसरे वाहनों को ओवरटेक किया। तभी मंडी हाउस स्टेशन के पास एक शख्स सड़क पार कर रहा था। भिड़ंत से बचने की कोशिश में हिमांशु ने बाइक को बांई ओर मोड़ा लेकिन तेज रफ्तार के चलते बाइक बेकाबू हो कर टकरा गई। बाइक की जोरदार टक्कर होने से हिमांशु लेडी इर्विन कॉलेज के बाहर फुटपाथ पर जा गिरा।

(Source: ABP News/YouTube)

हादसे के बाद हिमांशु को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हिमांशु पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में रहता था और उसके पिता एक बड़े कारोबारी हैं। एनडीटीवी से बातचीत में पुलिस ने कहा, “तीनों ही बाइक्स काफी मंहगी हैं। इनकी कीमत 4 से 6 लाख रुपये के बीच है और महज कुछ सेकेंड्स में ही 200km प्रतिघंटा की रफ्तर तक पहुंच सकती हैं।”