देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ बाइक गिर जाने से हुई लड़ाई में एक शख्स की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना नरेला मंडी क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां एक शख्स के हाथ से टच हो जाने की वजह से बाइक गिर गई थी। इसके बाद जिस शख्स की बाइक गिरी थी उसने पहले वसूली की और फिर उसे पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं इसके बाद उसने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जिसके चलते उसकी गर्दन कट गई। दरअसल आरोपी रवि मंगलवार (7 मई) को अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने के लिए नरेला रेलवे स्टेशन गया था। रास्ते में लौटते वक्त नरेला मंडी के पास एक दुकान से पानी की बोतल लेने के लिए उसने अपनी बाइक साइड में खड़ी कर दी। वहीं रास्ते से गुजर रहे अनिल का हाथ बाइक से टच हो गया। इससे रवि की बाइक गिर गई और उस पर डेंट पड़ गया। इस दौरान रवि और अनिल में बहस शुरु हो गई। रवि ने अनिल से पैसे देने के लिए कहा। अनिल ने रवि को 2 हजार रुपए भी दे दिए, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ।

दुकान पहुंचकर फिर दी धमकीः पैसे देने के लिए अनिल आरोपी रवि को अपने साथ मंडी में अपनी दुकान पर ले गया। इसके बाद आरोपी ने शाम के समय अनिल को दोबारा फोन लगाया और धमकाना शुरू कर दिया। रवि शाम को अनिल की दुकान पर आया और उसे बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। यही नहीं पीड़ित की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शव को मंडी की दुकान में छिपा दिया।

National Hindi News, 25 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया शवः आरोपी का गुस्सा जब इससे भी शांत नहीं हुआ तो उसने 7 और 8 मई की रात अपने एक साथी की मदद से मृतक के शव को सोनीपत रेलवे ट्रैक पर रख दिया, जहां ट्रेन के नीचे आने की वजह से उसकी गर्दन कट गई।

पुलिस कर रही मामले की जांचः नरेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी रवि बीटेक फाइनल ईयर का छात्र है। साथ ही इस मामले में 18 अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।