नई दिल्ली में संसद भवन के बाहर शुक्रवार (चार जनवरी, 2019) को कांग्रेस और तेगुलू देसम पार्टी (टीडीपी) के सांसदों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। कांग्रेसी सांसद सुनील जाखड़ और गुरजीत सिंह औजला ने संसद परिसर में सांकेतिक रूप से आलू बेचकर पंजाब के किसानों की समस्या का मुद्दा उठाया। टीडीपी के सांसद उस दौरान आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने की मांग कर रहे थे। वे भी कुछ देर बाद कांग्रेसी सांसदों के प्रदर्शन में शामिल हो गए।
बता दें कि गुरुवार (तीन जनवरी, 2019) को गुरदासपुर में एक जन सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर किसानों की कर्ज माफी को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि तीन हिंदी पट्टी के राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) में पार्टी किसानों से किए गए वादे पूरे करने में नाकाम रही है।
वहीं, सदन के भीतर राफेल विमान डील को लेकर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने राफेल का मुद्दा छेड़ा। राहुल ने दावा किया, “दसॉल्ट कंपनी के आंतरिक ई-मेल बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उन्हें आदेश दिया था कि ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ अनिल अंबानी को ही दिए जाएं। पीएम ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए दिए।”
कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी चर्चा के दौरान राफेल को लेकर केंद्र पर हमलावर तेवर में दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने जो हलफनामा जमा किया है, वह गलत है। केंद्र सरकार ने सर्वोच्च अदालत और जनता को गुमराह किया है। यही वजह है कि संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) की मांग कर रहे हैं।”