पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में बुधवार (27 मार्च) शाम को पार्किंग की लड़ाई को लेकर एक 63 वर्षीय व्यक्ति की बेसबॉल बैट से पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना में पीड़ित के शरीर पर गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पीड़ित की पहचान महिंदर पाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है।

गाड़ी हटाने को लेकर बढ़ा विवादः यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब सिमरनप्रीत सिंह ने अपने पड़ोसी रमेश चोपड़ा को रास्ते से अपनी मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा ताकि वह पार्किंग स्थल में अपनी गाड़ी खड़ी कर सके। लेकिन रमेश ने अपनी बाइक हटाने से इनकार कर दिया, उल्टा गाली-गलौच भी करने लगा। इस दौरान मौके पर रमेश का बेटा मनीष भी पहुंच गया और सिमरनप्रीत के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। शोर सुनकर पीड़ित के पिता महिंदर भी नीचे पहुंच गए।

National Hindi News Today LIVE: जानिए दिन भर की अपडेट्स

झगड़ा बढ़ने पर मनीष ने बेसबॉल बैट उठा लिया और सिमरनप्रीत और उसके पिता की पिटाई कर दी। मामला बढ़ते देख आस-पड़ोस के लोग बीच-बचाव में उतरे। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और पीड़ित पिता-पुत्र को उनके परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

[bc_video video_id=”5802978948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

 

खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटेजः डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पीड़ितों के साथ पड़ोसियों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। वहीं फरार आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ जारी है।