ओरछा के श्री राम राजा सरकार मंदिर पर पति -पत्नी अपनी नवजात बच्ची को बैग में छोड़कर चले गए। जिसके बाद जब बैग से रोने की आवाज आई तो लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को स्थानीय अस्पताल भेजा और बच्ची के परिवार वालों की शिनाख्त में जुट गई। पुलिस के मुताबिक बच्ची को छोड़ने वाले उसके माता पिता हैं।

क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश में ओरछा के श्री राम राजा सरकार मंदिर का है। जहां मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे लोगों को बैग में से बच्ची के रोने की आवाज आई। जिसके बाद वहीं मंदिर सुरक्षा में लगे जवानों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सुरक्षा जवानों ने बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर करीब एक महीने की नवजात बच्ची रोती हुई मिली। जिसके बाद सुरक्षा गार्डों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जननी एक्सप्रेस से बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

स्वस्थ्य है बच्ची: स्वास्थ्य केन्द्र में बच्ची की जांच के बाद मेडिकल अफसर डॉ रमेश आर्या ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है। बता दें कि जब बच्ची बैग में मिली थी तो उसको गर्म कंबल में लपेट कर रखा गया था। साथ ही एक दूध की बोतल भी रखी थी।

पुलिस का क्या है कहना: वहीं पुलिस ने मंदिर प्रबंधन परिसन में लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को छोड़ने वाले महिला- पुरुष की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि बच्ची को उसके माता पिता की छोड़कर गए हैं।