यह 2022-23 के 4422.70 अनुमानित बजट से ज्यादा है। पेश बजट में एनडीएमसी ने संपत्ति करों की दरों में कोई वृद्धि नहीं की है। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ जी-20 सम्मलेन पर विशेष जोर दिया गया है। इस बार के बजट में एनडीएमसी ने अपने 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को भी टैबलेट देने का प्रावधान किया है। इससे पहले एक अनूठी पहल के तहत 811 टैबलेट पायलट आधार पर चार स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को बांटे गए थे।

एनडीएमसी अब सभी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को शामिल करके इस कार्यक्रम के दायरे का विस्तार करना चाहती है। सभी स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं के भी सभी छात्रों को इसमें शामिल करने का बजट प्रस्ताव रखा गया है। परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 583.29 करोड़ रुपए के मुनाफा की तुलना में अपने बजट अनुमान 2022-23 में अनुमानित 178.95 करोड़ रुपए का मुनाफा प्रस्तुत करते हुए कई महत्तवाकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया है।

बजट में अधिकतर बातें जी-20 को केंद्र में रखकर की गर्इं है। बजट एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव ने प्रस्तुत किया। इस दौरान उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सदस्य विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान, विशाखा सैलानी व गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री, परिषद के सचिव विक्रम सिंह मलिक, वित्तीय सलाहकार पुष्कल उपाध्याय भी मौजूद रहे।

परिषद ने बजट प्रस्तावों में अपने स्कूलों और वृद्धाश्रमों के लिए मोबाइल आयुष डिस्पेंसरी उपलब्ध कराने के साथ एनडीएमसी क्षेत्र में 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पताल और अनुसंधान केंद्र की स्थापना अपने बजट में शामिल करने की बात कही है। इसके साथ ही सभी के लिए दवा की अवधारणा के तहत नागरिकों के लिए दवाओं की उपलब्धता और प्रयोगशाला परीक्षण को बढ़ाने का फैसला किया है। शहर को हरा-भरा बनाने के लिए अपनी खुद की सौर ऊर्जा नीति लाएगी और ई-वाहनों को पूरी तरह से अपनाएगी।

यादव ने बताया कि जी 20 सम्मेलन के दौरान राजधानी में फूलों का महोत्सव के साथ फूड फेस्टिवल व 15 दिनों का ट्यूलिप फेस्टिवल भी आयोजित किया जाएगा। यादव ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए परिषद पूरी तरह खूद को तैयार करने में लगी हुई है। इसके लिए जरूरी दवाइयां, मास्क से लेकर सभी सुविधाएं देगी। चरक पालिका अस्पताल में आपातकालीन वार्ड का उन्नयन तथा एक नए आपदा वार्ड का निर्माण पूरा हो गया है। यहां आवश्यक उपकरण और बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे और मार्च 2023 तक इसके चालू होने की संभावना है।