Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने एनडीए के साथियों के एक मीटिंग भी की है। इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा इलेक्शन की तहर बिहार विधानसभा चुनाव में भी एनडीए के सभी दलों के बीच में आसानी से सीट बंटवारा हो जाएगा।

पटना एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अलग-अलग समय पर चुनावी रणनीति तैयार करके और आपस में एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए जिस मजबूती के साथ यह गठबंधन आगे बढ़ रहा है, वह दिखाता है कि यह गठबंधन इस बार बिहार में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।’ उन्होंने आगे कहा कि आज खुद गृह मंत्री बिहार में हैं। वह जानने की कोशिश करेंगे कि लोगों की गठबंधन से क्या उम्मीदें हैं। इतना ही नहीं गठबंधन के साथियों से वह यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे हम चुनाव में नतीजों को बेहतर कर सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबका साथ के साथ हम आगे की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन विपक्ष के बीच में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है। न वे लोग सीएम फेस तय कर पा रहे हैं और ना ही वह गठबंधन की रूपरेखा सही से तय कर पा रहे हैं। एक तरफ तो बिखरा हुआ विपक्ष है और दूसरी तरफ मजबूत एनडीए अलायंस है। इसमें कोई भी शक की बात नहीं है कि हम जीत की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

नीतीश कुमार बोले- हमने बहुत काम किए हैं

सीएम फेस हमारे लिए कोई मुद्दा रहा ही नहीं- चिराग पासवान

एनडीए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फेस को लेकर संशय की स्थिति को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह विपक्ष के लिए मुद्दा हो सकता है और हम लोगों के लिए यह कभी मुद्दा रहा ही नहीं है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले क्या रणनीति हो सकती है। इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। सीट बंटवारे पर विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवाल पर चिराग ने कहा कि यह हमला लोकसभा चुनाव के दौरान भी किया गया था। कितनी आसानी से लोकसभा चुनाव के दौरान हम लोगों के बीच सीटों का समझौता हो गया था । सीट समझौते का मामला अगर कहीं फंसता है तो वह महागठबंधन में ही फंसता है।

आरजेडी कांग्रेस की बी टीम बनकर रह गई- चिराग

बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र कर कहा कि पिछली बार कांग्रेस को 70 सीटें दी गई थीं। इस बार इसको लेकर भी लड़ाई होगी। कांग्रेस कभी भी नहीं चाहेगी कि उसे 70 सीटों से कम सीटें मिले। आरजेडी को इस बात की टीस है कि वह कांग्रेस पार्टी की बी टीम बनकर रह गई है। सीट शेयरिंग का मुद्दा महागठबंधन के लिए बेहद ही मुश्किल होने वाला है।

वक्फ बिल को लेकर क्या बोले चिराग पासवान

वक्फ बिल को लेकर अपनी पार्टी के रुख के बारे चिराग ने कहा, ‘हम लोगों ने शुरू से ही यह साफ कर दिया था कि इसको लेकर गठित की गई समिति की जो रिपोर्ट होगी , लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उसका समर्थन करेगी। समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिस दिन इसे संसद में पेश किया जाएगा, उस पर चर्चा होगी। चर्चा के दौरान कुछ अगर कुछ और रखने की जरूरत होगी तो उसे लोकसभा के पटल पर पार्टी द्वारा रखा जाएगा।’ महागठबंधन ही एकजुट रह जाए तो बड़ी उपलब्धि होगी विपक्ष के लिए