महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच एनसीपी कार्यकर्ता फहमीदा हसन ने एक वीडियो जारी कर मनसे प्रमुख राज ठाकरे को जवाब दिया है। फहमीदा हसन ने कहा कि आने दो उन्हें हम भी साथ में बैठकर हनुमान चालीसा सुनेंगे। उन्होंने कहा कि नवनरात्रि और गणपति में लाउडस्पीकर की आवाज के बीच ही हम नमाज पढ़ते हैं। फिर दस मिनट हनुमान चालीसा के लिए देने में कोई दिक्कत नहीं है।
फहमीदा ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि अल्लाह ने जो सब्र हमें दिया है उसे आगे भी कायम रखना है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान मुस्लिम भाइयों ने जो इंसानियत दिखाई है उसे आगे भी कायम रखना है। राज ठाकरे के मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के बयान पर पलटवार करते हुए फहमीदा हसन ने कहा, “आने दो उन्हें हम भी साथ में बैठकर हनुमान चालीसा सुनेंगे। हमारा ईमान इतना खोखला तो नहीं कि दस मिनट के हनुमान चालीसा से गड़बड़ा जाए।”
सब मिलकर हिंदुस्तान की रक्षा करेंगे: उन्होंने कहा कि जब हम नवनरात्रि और गणपति पर लाउडस्पीकर और डीजे की आवाज के बीच नमाज अदा करते हैं तो उसके सामने हनुमान चालीसा कुछ भी नहीं। साथ ही फहमीदा ने ये भी कहा कि ये तो बहुत अच्छी बात है कि अल्लाह, भगवान और गॉड सब मिलकर एक साथ हिंदुस्तान की रक्षा करेंगे। फहमीदा ने कहा कि आने दो उन्हें हमारे यहां प्यार लेने, मोहब्बत लेने और सेवइयां खाने।
हमें सिर्फ प्यार बांटना है: फहमीदा हसन ने कहा कि शैतानों का तो काम ही है हमारा ईमान भटकाना पर हमें भटकना नहीं है और सब्र से काम लेना है। उन्होंने तमाम अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को भी यह समझाना है कि भले ही वो नफरत फैलाने में जुटे हों लेकिन हमें सिर्फ प्यार बांटना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नफरत फैलाने वालों को गुलाब का फूल दें, मिठाई- सेवइयां खिलाएं और उन्हें ‘गेट वेल सून’ कहें।
पीएम आवास के बाहर पाठ करने की इजाजत: इससे पहले फहमीदा हसन खान ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पीएम मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, नमाज का पाठ करने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने कहा था कि अगर रवि राणा और नवनीत राणा को मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने से फायदा दिख रहा है तो वह देश के फायदे के लिए पीएम मोदी के घर के बाहर सभी धर्मों का पाठ करना चाहती हैं।