हरियाणा में बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदल दिया है। राज्य की कमान अब मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को दी गई है। मनोहर लाल खट्टर के अचानक इस्तीफे ने इसलिए भी सभी को चौंका दिया क्योंकि एक दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके काम की तारीफ की थी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में हुए एक कार्यक्रम में उनकी तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादें शेयर करते हुए यह भी बताया था कि वो और खट्टर कैसे संगठन के काम के लिए कई बार एक साथ बाइक पर सफर करते थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, “मनोहर लाल जी और मैं बहुत पुराने साथी हैं। दरी पर सोने का जमाना था, तब भी साथ काम करते थे… और मनोहर लाल जी के पास एक मोटरसाइकिल रहती थी…. वो मोटरसाइकिल चलाते थे और मैं पीछे बैठता था।”

बीजेपी के अंदरुनी सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी का हमेशा से ही मनोहर लाल खट्टर से खास लगाव रहा है। इसी वजह से हरियाणा के पूर्व सीएम को कई बार राजनीतिक संकटों से निपटने में मदद मिली है।

नायब सैनी और खट्टर एक कार से घूमते थे

संयोग से पीएम नरेंद्र मोदी की तरह मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास अपनी अपनी पुरानी यात्राओं से जुड़ी यादें शेयर करने के लिए हैं।

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, संगठन के दिनों में बीजेपी से जुड़े काम के लिए नायब सिंह सैनी और मनोहर लाल खट्टर अकसर एक साथ कार में जाया करते थे। ये कार नायब सिंह सैनी की हुआ करती थी, जिसे वो खुद ड्राइव करते थे। नायब सिंह सैनी खट्टर के सहायक हुआ करते थे।

कौन हैं नायब सिंह सैनी?

  1. नायब सिंह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं। उनका जन्म 25 जनवरी 1970 को अंबाला जिले के मिर्जापुर माजरा नामक गांव में हुआ था। उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। वह RSS से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। 
  2. नायब सिंह सैनी मनोहर लाल खट्टर की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बीजेपी ने उन्हें साल 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़वाया। वह हरियाणा बीजेपी में कई पदों पर काम कर चुके हैं।
  3. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री सैनी समुदाय से संबंध रखते हैं, जिसकी हरियाणा में आबादी करीब 8% है। सैनी समुदाय नॉर्थ हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र और हिसार सहित कुछ अन्य जिलों में भी प्रभाव रखता है।