पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों नाराज बताए जा रहे हैं। एक खबर के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू बीते 20 दिनों से किसी से बात नहीं कर रहे हैं और ना ही किसी से मिल रहे हैं। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी का कारण उनकी पत्नी को मनपसंद सीट से टिकट नहीं दिया जाना बताया जा रहा है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को पंजाब की चंडीगढ़ सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने चंडीगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन बंसल को टिकट देने का ऐलान कर दिया है। नवजोत कौर सिद्धू कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, इस बारे में अभी तक पार्टी की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है।

ऐसी खबरें थी कि नवजोत कौर सिद्धू को पंजाब की अमृतसर सीट से टिकट दिया जा सकता है। अमृतसर सीट काफी अहम मानी जाती है और बीते लोकसभा चुनावों में यहां से पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली को हराया था। माना जाता है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बीते लोकसभा चुनावों में अमृतसर सीट से टिकट ना दिए जाने के कारण ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था। अब एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू के हाथ निराशा लगी है। दरअसल कांग्रेस ने अमृतसर सीट पर मौजूदा विधायक गुरजीत सिंह ओजला को टिकट दे दिया है।

सूत्रों के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी की एक वजह ये भी बतायी जा रही है कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के मोंगा में एक रैली को संबोधित किया था। इस रैली में नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित नहीं किया गया था। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू का नाम छत्तीसगढ़ के लिए तय किए गए पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब है, जबकि इन दिनों उनकी काफी डिमांड है। ऐसी खबरें भी हैं कि पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सिद्धू ने जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी और पाकिस्तान आर्मी चीफ के गले मिले थे, उस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आपत्ति जतायी थी।