पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को बीजेपी का रिजेक्टेड माल कहा है। विज ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के रिजेक्टेड माल हैं और जो बीजेपी से रिजेक्टेड हो, वो किसी भी पार्टी में फिट नहीं हो सकता।गौरतलब है कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

हाल ही में कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू के बीच अनबन की कई खबरें आईं थी। ट्विटर पर सिद्धू ने अपने इस्तीफे का पत्र भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को संबोधित करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। सिद्धू के मुताबिक, उन्होंने 10 जून को ही यह पत्र तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया था।हालांकि इस बीच पंजाब के सीएम ऑफिस ने बताया कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू का त्याग पत्र अभी तक नहीं मिला है।

सिद्धू क के इस्तीफे को  लेकर कई  नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उमर ने लिखा है पंजाब ही एक ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है फिर भी कांग्रेस अपनी मदद नहीं कर पा रही है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा कांग्रेस को चारो तरफ से घेर रही है। बीजेपी नेता नलिन कोहली ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है। कोहली का कहना है कि सिद्धू का इस्तीफा मंजूर किया जाता है या नहीं लेकिन कांग्रेस को इस मसले पर सफाई देनी होगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को अधिक सीटें नहीं मिलने का ठीकरा सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर फोड़ा था और राहुल गांधी से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के बाद हुई कैबिनेट बैठक में सिद्धू समेत कई मंत्रियों के विभाग भी बदल दिए थे। जिसके बाद से सिद्धू और अमरिंदर के बीच तनातनी की खबरें आती रहीं।