पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान की सराहना करते हुए कहा कि वह राज्य में नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत करेंगे। मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में बुधवार को पंजाब के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
सिद्धू ने ट्वीट करके कहा, “सबसे खुश आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता…भगवंत मान ने पंजाब में नए एंटी माफिया युग की शुरुआत कर दी है। आशा है कि वह उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। लोगों के हित में नीतियां बनाकर पंजाब को फिर से सुधार के रास्ते पर ले चलेंगे।”
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक हार के बाद उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और पंजाब के प्रमुखों से इस्तीफा देने के लिए कहा था। इसके बाद सिद्धू ने बुधवार को पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। वह आठ महीने तक इस पद पर रहे।
कांग्रेस आलाकमान यह कदम रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद उठाया। पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद यह बैठक हुई थी।सिद्धू ने ट्वीट किया, “कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है।” आम आदमी पार्टी की जीत के बाद सिद्धू को उस वक्त आलोचना का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने कहा था कि पंजाब के लोगों ने एक अच्छा निर्णय लिया और एक नई नींव रखी है।
सिद्धू ने कहा था, “यह राजनीति बदलाव के लिए थी। मैं पंजाब के लोगों को बधाई देता हूं जिन्होंने बहुत अच्छा फैसला लिया है। पारंपरिक व्यवस्था को बदल दिया है और एक नई नींव रखी है। मैं कह रहा हूं कि उन्होंने बदलाव किया है। इस जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया जाना चाहिए क्योंकि लोगों की आवाज ईश्वर की आवाज है।”
आप ने हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 में से 92 सीटें जीतकर राज्य में शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद बुधवार को भगवंत मान ने सीएम पद की शपथ ली। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया है और उनकी सरकार जनहितैषी नीतियों के लिए काम करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि अधिकारी और कर्मचारी लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे।
