जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को आतंकी हमला हुआ। गौरतलब है कि ये हमला उरी हमले से भी कई बड़ा रहा। उरी हमले में जहां 19 जवान शहीद हुए थे तो वहीं पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए। इस आंतकी हमले के बाद से पूरे देश में दुख और आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। ऐसे में नेताओं के बयानों का भी सिलसिला शुरू हो गया है। इस मामले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि गालियों से इसका समाधान नहीं होगा।
क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू: कांग्रेस के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले पर कहा- आंतकियों का कोई धर्म नहीं होता है, देश नहीं होता है, जाति नहीं होती है। लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है। गालियां देने से इस समस्या का समाधान नहीं होगा। आतंकवाद का हल ढूढ़ना ही होगा।
सजा मिले लेकिन बातचीत के साथ: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकरत कर चुके सिद्धू ने कहा कि इस आंतकी हमले के दोषियों को सजा तो मिलनी चाहिए लेकिन सााथ ही साथ बातचीत, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव का भी इस्तेमाल कर समाधान निकाला जान चाहिए। इस मामले में गालियां देना ठीक नहीं।
जान लेना मसले का समाधान नहीं: सिद्धू ने ये भी कहा कि हर देश में गुड, बैड और अगली होते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप पूरी कौम को चपेट में ले लें। इस मामले की गहराई में जाकर समाधान निकालना चाहिए। जान लेना कभी भी मसले का हल नहीं होता है। गौरतलब है कि सिद्धू 2018 में दो बार पाकिस्तान जा चुके हैं।

