Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के तालकटोरा मैदान से ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ये मान कर बैठे हैं की ये देश, ये सरकार उनकी पैतृक संपत्ति है। इसलिए उनको ये हजम नहीं होता की एक चायवाला प्रधानमंत्री बन गया।

रविवार सुबह एक और मिग विमान हादसे का शिकार हो गया। घटना राजस्थान के सिरोही की है। यहां मिग-27 क्रैश हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक MiG-27 यूपीजी जोधपुर से अपने रूटीन मिशन पर निकला था।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रविवार (31 मार्च) को उत्तर प्रदेश में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:15 बजे वे नगीना संसदीय क्षेत्र के धामपुर स्थित केएम इंटर कॉलेज जाएंगे। वहीं दोपहर 2 बजे उनका बागपत संसदीय क्षेत्र के छपरौली में दोघट स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज जाने का कार्यक्रम है।