Bihar Board BSEB 12th Result 2019: बिहार में शनिवार (30 मार्च) को इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए। इस परीक्षा में 13,15,382 छात्रों ने शिरकत की थी, जिनमें से 79.76 फीसदी छात्र पास हुए। नतीजे देखने के लिए www.biharboard.ac.in, bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘एक्सपर्ट्स कई सालों से कह रहे हैं कि अरुणाचल प्रदेश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। लेकिन नामदार और उनके राग दरबारी अपनी सल्तनत मजबूत करने में जुटे हैं। उन्हें भलाई नहीं मलाई की चिंता है।’
अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। उनके साथ ‘विजय संकल्प सभा’ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रामविलास पासवान, प्रकाश सिंह बादल और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे। ठाकरे ने कहा, ‘मेरे पिता ने मुझे कहा था जो करो दिल से करो। बीजेपी से हमारे कई मुद्दों पर मतभेद रहे लेकिन हमने कभी पीठ पीछे छुरा नहीं मारा।’