छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि हम भी डीबीटी के पक्षधर हैं और कांग्रेस भी डीबीटी की पक्षधर है। लेकिन हमारे डीबीटी का मतलब है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और उनके डीबीटी का मतबल है डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर। इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत में खोट है, इसलिए दलालों और बिचौलियों का एक पूरा संसार इन्होंने विकसित किया है।
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा, ‘आज हमें देशभक्ति की नई परिभाषा सिखाई जा रही है। जो विविधता को स्वीकार नहीं करते उन्हें देशभक्त कहा जा रहा है। हमसे उम्मीद की जा रही है कि खान-पान, पहनावे और अभिव्यक्ति की आजादी के मामले में कुछ लोगों की मनमानी हम बर्दाश्त करें।’
महाराष्ट्र में धूमधाम से गुड़ी पड़वा मनाया जा रहा है। Lok Sabha Election 2019 में मुंबई नॉर्थ से कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी सेलिब्रेशन में उतरी हैं। उन्होंने हाथ में गदा लेकर जनता के साथ जश्न मनाया। पूरे महाराष्ट्र से इस पर्व पर कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।