National Hindi Khabar, 11 September 2019 LIVE News Updates: छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग को अपने जन्म स्थान से संबंधित गलत जानकारी देने के मामले में गिरफ्तार अमित जोगी को स्वास्थ्य जांच के लिए रायपुर के डॉ भीमराव आम्बेडकर अस्पताल लाया गया है।
जेल विभाग के अधिकारियों ने बुधवार (11 सितंबर) को यहां बताया कि इस महीने की तीन तारीख से गौरला की उपजेल में बंद अमित जोगी को इलाज के लिए छह सितंबर को बिलासपुर जिले के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बिलासपुर के ही अपोलो अस्पताल ले जाया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (12 सितंबर) को झारखंड के साहिबगंज में गंगा पर बने भारत के दूसरे मल्टी-मॉडल र्टिमनल को आनलाइन राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे जिससे झारखंड जलमार्ग से नेपाल, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से जुड़ जाएगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री रांची में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दोतरफा डिजिटल संचार प्रणाली के जरिए साहिबगंज के इस अत्याधुनिक र्टिमनल का उद्घाटन करेंगे। जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया साहिबगंज में उपस्थित रहेंगे।

PM Narendra Modi in Mathura LIVE Updates: कार्यक्रम में गिरे कुछ लोग, पीएम बोले- मेडिकल टीम तुरंत पहुंचे

जम्मू-कश्मीर में स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। पहले प्राथमिक, फिर माध्यमिक और अब हाई स्कूलों की गाड़ी पटरी पर आती दिख रही है। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति करीब 75 फीसदी रही, हालांकि छात्रों की संख्या अभी भी कम है। राज्य में सभी एटीएम और बैंक भी ऑपरेशनल हो गए हैं। 10 इंटरनेट कियोस्क हर जिले में स्थापित किए गए, इनमें ई-टेंडरिंग, स्कॉलरशिप फॉर्म, जॉब के लिए आवेदन जैसे काम किए जा रहे हैं।

 

 

Live Blog

06:34 (IST)12 Sep 2019
प्रधानमंत्री ने कहा, भगवान कृष्ण पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के लिए प्रेरणा हैं

देशव्यापी मवेशी टीकाकरण और प्लास्टिक का इस्तेमाल छोड़ने सहित कई कार्यक्रमों की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार  (11 सितंबर) को कहा कि उनकी सरकार प्रकृति और आर्थिक विकास के बीच संतुलन बनाने का प्रयास कर रही है। मथुरा में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दुनिया संरक्षण के प्रयासों के लिए एक ‘रोल मॉडल’ की तलाश कर रही है, लेकिन भारत के लोग भगवान कृष्ण के ‘‘पर्यावरण के प्रति लगाव’’ से हमेशा प्रेरणा लेते रहे हैं।

05:59 (IST)12 Sep 2019
सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत छह की मौत

राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा थाना क्षेत्र में बुधवार (11 सितंबर) को एक बस और एसयूवी की टक्कर में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। थानाधिकारी देवी सिंह ने बताया कि रामदेवरा और खारा गांव के बीच लोक परिवहन की एक बस और एसयूवी कार के बीच आमने सामने की भिड़ंत में कार में सवार तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि बस में सवार तीन लोग घायल हो गये।

05:27 (IST)12 Sep 2019
बच्चा चोर होने के शक में पश्चिम बंगाल में पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या, एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बुधवार (11 सितंबर) की सुबह बच्चा चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आसनसोल के सालानपुर इलाके में हुई इस घटना में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में 30 अगस्त को भीड़ हमले के संबंध में एक विधेयक पारित होने के बाद महज एक पखवाड़े से भी कम समय में यह घटना हुई है।

04:36 (IST)12 Sep 2019
पत्थलगड़ी के आरोपी स्टेन स्वामी को फिलहाल उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं

झारखंड उच्च न्यायालय ने पत्थलगड़ी के मुख्य आरोपियों में से एक स्टेन स्वामी को फिलहाल कोई राहत नहीं दी है। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आनंद सेन की पीठ ने खूंटी जिले में पत्थलगड़ी के आरोपी स्टेन स्वामी की याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान प्रार्थी ने राहत दिए जाने की गुहार लगाई लेकिन पीठ ने फिलहाल ऐसा करने से इनकार कर दिया। इस मामले में अदालत ने सरकार से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।

04:07 (IST)12 Sep 2019
केंद्र ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए विशेष ट्रेन चलाने को मंजूरी दी

पंजाब सरकार ने बुधवार (11 सितंबर) को बताया कि केंद्र सरकार ने गुरु नानक देव के 550वीं जयंती समारोह के लिए सुल्तानपुर लोधी से नयी दिल्ली को जोड़ने वाली विशेष ट्रेन चलाने के उसके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रेल मंत्रालय ने चार अक्टूबर से नयी दिल्ली-लुधियाना शताब्दी को लोहियां खास तक हफ्ते में पांच दिन इंटर सिटी एक्सप्रेस के तौर पर चलाने का निर्णय किया है जहां उसका एक ठहराव सुल्तानपुर लोधी होगा।

03:31 (IST)12 Sep 2019
आजम खान के बेटे, पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

आजम खान के परिवार की दिक्कतों में इजाफा होता जा रहा है। उनके विधायक बेटे और सांसद पत्नी तथा एक अन्य पर रामपुर शहर कोतवाली में ग्राम सभा/ शासकीय भूमि पर हमसफर रिसॉर्ट्स की चारदीवारी के जरिए कब्ज़ा करने का नया मामला दर्ज हुआ है। जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि रास्ते की ग्राम समाज की जमीन चारदीवारी कर रिसॉर्ट्स में लेने के मामले में तहसील से जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है।

02:17 (IST)12 Sep 2019
जेएनयू छात्रसंघ और प्रशासन ने एक दूसरे पर आरोप लगाए

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव के लिए गठित चुनाव समिति और विश्वविद्यालय प्रशासन में बुधवार को जुबानी जंग जारी रही और दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टुडेंटस उमेश कदम ने छात्रों पर उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगाया। वहीं जेएनयूएसयू चुनाव समिति के सदस्यों ने दावा किया कि हाल में हुए चुनावों में कथित तौर पर लिंगदोह समिति के दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर कदम की ओर से जारी समन का जवाब देने वे उनके कार्यालय गए तो उन्हें वहां प्रवेश नहीं दिया गया।

01:52 (IST)12 Sep 2019
ग्रेटर नोएडा में विकसित होगा देश का सबसे बड़ा मियवाकी वन : अधिकारी

जापानी तकनीक मियवाकी से देश का सबसे बड़ा जंगल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में विकसित किया जाएगा। अधिकारियों ने बुधवार को 71,000 वर्ग मीटर में दो लाख पौधों के इस घने जंगल को विकसित करने को मंजूरी दी। अधिकारियों ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग के साथ दादरी इलाके में यह वन लगाने के लिए सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं।

01:23 (IST)12 Sep 2019
कांग्रेस विधायक के महिला कर्मी से बदसूलकी करने का मामला : एअर इंडिया ने दिए जांच के आदेश

एअर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक द्वारा रायपुर हवाईअड्डे पर महिला कर्मी के साथ कथित बदसलूकी किए जाने को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, विधायक ने आरोपों से इनकार किया है। सरकारी विमानन कंपनी ने कहा कि जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि महासमुंद से कांग्रेस विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर सात सितंबर की शाम देरी से पहुंचे जिससे उनकी उड़ान छूट गई। इससे नाराज चंद्रकार ने एअर इंडिया की सहयोगी अलायंस एअर की महिला कर्मी पर कथित तौर पर चिल्लाना और बदसूलकी करना शुरू कर दिया।

00:55 (IST)12 Sep 2019
प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान दूरदर्शन के कैमरामैन बेहोश

मथुरा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच ही दूरदर्शन के सीनियर कैमरामैन सुनील सक्सेना (54) बेहोश होकर सात फुट ऊँचे मचान से अचानक नीचे गिर पड़े। प्रधानमंत्री ने स्वयं माइक से घोषणा कर मेडिकल स्टाफ को उन्हें चिकित्सकीय सहायता देने के लिए बुलाया। प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल एंबुलेंस से सक्सेना को अस्पताल पहुंचाया गया।

00:27 (IST)12 Sep 2019
मोदी को मिले 2772 उपहारों की 14 सितम्बर से होगी ऑनलाइन नीलामी, धनराशि गंगा की सफाई में आएगी काम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देशभर से मिले 2700 से अधिक उपहारों की 14 सितम्बर से नीलामी की जाएगी। इससे मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल गंगा के संरक्षण और नदी को नवजीवन देने के लिए किया जाएगा। संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार (11 सितंबर) को यह जानकारी दी। विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए कुल 2,772 उपहारों में पगड़ी, शॉल, उनके चित्र (पोट्रेट), तलवारें आदि शामिल हैं। इन्हें फिलहाल आधुनिक कला संग्रहालय में देखा जा सकता है। 

23:27 (IST)11 Sep 2019
कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता के "बल्ला कांड" पर विवाद

मध्यप्रदेश की कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार के खिलाफ यहां प्रदर्शन के दौरान भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार पर चढ़कर क्रिकेट का बल्ला लहराने को लेकर विवाद शुरू हो गया। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर विपक्षी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा अराजकता की राजनीति करना चाहती है। कमलनाथ सरकार की नीतियों और सत्तारूढ़ कांग्रेस की कथित वादाखिलाफी को लेकर भाजपा ने बुधवार  (11 सितंबर) को प्रदेश भर में "घंटानाद आंदोलन" किया।

23:25 (IST)11 Sep 2019
वर्ष 1950 में संविधान के पन्नों पर हिंदू देवताओं की तस्वीर पर किसी को आपत्ति नहीं थी : प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि अगर भाजपा ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ संविधान का प्रकाशन किया होता, तो चीख-पुकार मच जाती लेकिन 1950 में इसे अनुचित नहीं माना गया। प्रसाद ने वर्ष 2000 में तत्कालीन संसदीय कार्यमंत्री प्रमोद महाजन की ओर से उपहार में दी गई संविधान की मूल प्रति को दिखाते हुए कहा कि संविधान के निर्माताओं ने देश को धर्मनिरपेक्ष नहीं घोषित किया क्योंकि वे जानते थे कि भारत की आत्मा धर्मनिरपेक्ष है।

16:48 (IST)11 Sep 2019
J&K- धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा स्कूल, बैंक, एटीएम का कामकाज

Jammu & Kashmir: राज्य में स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। पहले प्राथमिक, फिर माध्यमिक और अब हाई स्कूलों की गाड़ी पटरी पर आती दिख रही है। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति करीब 75 फीसदी रही, हालांकि छात्रों की संख्या अभी भी कम है। राज्य में सभी एटीएम और बैंक भी ऑपरेशनल हो गए हैं। 10 इंटरनेट कियोस्क हर जिले में स्थापित किए गए, इनमें ई-टेंडरिंग, स्कॉलरशिप फॉर्म, जॉब के लिए आवेदन जैसे काम किए जा रहे हैं।

16:05 (IST)11 Sep 2019
पीएम मोदी के बयान पर अब ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई

मथुरा में दिए पीएम मोदी के बयान पर अब असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, 'हमारे हिंदू भाइयों के लिए गाय एक पवित्र पशु है लेकिन सभी इंसानों को संविधान में समानता और जीने का अधिकार दिया गया है। मुझे उम्मीद है पीएम मोदी इसका ध्यान रखेंगे।'

14:54 (IST)11 Sep 2019
ट्रैफिक नियमों पर बोले गडकरी- यह कोई रेवेन्यू इनकम स्कीम नहीं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नए ट्रैफिक नियमों पर बयान देते हुए कहा, 'यह कोई रेवेन्यू इनकम स्कीम नहीं है। क्या आप लोगों को हर साल होने वाली डेढ़ लाख मौतों की चिंता नहीं है? यदि राज्य सरकारें जुर्माने की राशि में कटौती चाहती हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि लोग न तो कानून को जानते हैं और न ही उसका डर है।'

14:07 (IST)11 Sep 2019
कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कृपा शंकर सिंह

मुंबई कांग्रेस के सीनियर नेता रहे कृपाशंकर सिंह जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस को मंगलवार (10 सितंबर) को ही उर्मिला मातोंडकर ने भी झटका दिया था।

13:38 (IST)11 Sep 2019
Kashmir Valley: 40 आतंकियों की घुसपैठ की खबर से अलर्ट हुईं एजेंसियां

सुरक्षा बलों के सख्त पहरे के बावजूद कश्मीर घाटी में 40 आतंकियों की घुसपैठ की खबर मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

13:18 (IST)11 Sep 2019
दिलजीत दोसांझ ने स्थगित किया पाकिस्तान में होने वाला प्रोग्राम, कही ये बात

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तान से मिला एक कार्यक्रम का न्योता स्वीकार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम से पहले 'वेस्टर्न इंडियन सिने इंप्लॉय फेडरेशन (Western Indian Cine Employee Federation)' ने विदेश मंत्रालय से उनका वीजा रद्द करने की मांग की थी। इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉइज ने भी आपत्ति जाहिर की थी। इसके बाद दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने यह शो फिलहाल स्थगित कर दिया है। मुझे अपने देश से प्यार है और हमेशा इसके हित में खड़ा रहूंगा।'

12:44 (IST)11 Sep 2019
सुशील मोदी बोले- एनडीए के कैप्टन हैं नीतीश कुमार

Bihar: सीनियर बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि 2020 का विधानसभा चुनाव भी मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उन्होंने नीतीश को एनडीए का कैप्टन बताया।

11:59 (IST)11 Sep 2019
अमेठी में पान की दुकान पर पहुंचीं सांसद स्मृति ईरानी, देखें वीडियो
11:28 (IST)11 Sep 2019
Kashmir: एयरफोर्स के 4 जवानों की हत्या के मामले में यासीन मलिक के खिलाफ टाडा कोर्ट में से सुनवाई

Kashmir: भारतीय वायुसेना के 4 जवानों की हत्या करने के मामले में यासीन मलिक के खिलाफ 1 अक्टूबर को जम्मू में टाडा कोर्ट में सुनवाई होगी।

11:26 (IST)11 Sep 2019
मौसम विभागः गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने बुधवार (11 सितंबर) को गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पहले ही भारी बारिश का दौर जारी है।

11:11 (IST)11 Sep 2019
टीडीपी नेता नारा लोकेश बोले- खुलेआम मिल रहीं धमकियां, ये तानाशाही है

तेलुगु देशम पार्टी के नेता नारा लोकेश ने नजरबंद किए जाने को तानाशाही करार देते हुए कहा कि हमें अलोकतांत्रिक तरीके से रोका जा रहा है। उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार पर टीडीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया। लोकेश ने कहा कि खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं, पुलिस भी उनके साथ है।

10:49 (IST)11 Sep 2019
'वी कुतुब' ने मांगी माफी, 100 बच्चों को लंगर खिला करेंगे पश्चाताप

दिल्ली में एक सिख फैशन डिजाइनर और उनके दोस्तों के साथ पहनावे के चलते दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। रेस्टोरेंट के मालिक ने आरोपी मैनेजर को बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं पीड़ितों ने रेस्टोरेंट के मालिक के सामने 100 गरीब बच्चों को लंगर खिलाने की शर्त भी रखी, जिसे मान लिया गया।

10:24 (IST)11 Sep 2019
लश्कर का शीर्ष सरगना एनकाउंटर में ढेर

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक और आतंकी को ढेर किए जाने की खबर है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष सरगना को एनकाउंटर में मार गिराया।

09:08 (IST)11 Sep 2019
आंध्र प्रदेशः 'चलो आत्माकुर' रैली से पहले नजरबंद किए गए पूर्व सीएम नायडू

आंध्र प्रदेश में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को नजरबंद कर दिया है। इनसे पहले भी कई टीडीपी नेताओं को नजरबंद किया जा चुका है। पुलिस ने यह कदम टीडीपी की 'चलो आत्माकुर' रैली के मद्देनजर उठाया। टीडीपी ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर राजनीतिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया। इससे पहले नायडू ने सुबह 8 बजे से शाम को 8 बजे तक भूख हड़ताल करने का भी ऐलान किया था।

08:46 (IST)11 Sep 2019
उत्तराखंडः 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश UP पुलिस के हत्थे चढ़ा

UPSTF ने कई मामलों में वांछित बदमाश प्रिंस अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम था। आरोपी इससे पहले दो बार पुलिस हिरासत से भाग चुका है। उसे उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से पकड़ा गया।

08:30 (IST)11 Sep 2019
दारा शिकोह पर संघ-बीजेपी की गोष्ठी आज

राजधानी दिल्ली में आज संघ और बीजेपी की तरफ से एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुगल प्रिंस दारा शिकोह को एक अच्छे मुस्लिम के रूप में प्रोजेक्ट किया जाएगा।

07:45 (IST)11 Sep 2019
मोदी के मंत्री बोले- अगला एजेंडा पीओके को भारत का अंग बनाना है

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'अगला एजेंडा जम्मू-कश्मीर के पीओके वाले हिस्से को भारत का हिस्सा बनाना है। यह सिर्फ बीजेपी का संकल्प नहीं है, यह पीवी नरसिम्हाराव के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा 1994 में पास किए गए प्रस्ताव का हिस्सा है।'

07:42 (IST)11 Sep 2019
केंटरबरी आर्कबिशप का जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बड़ा बयान

केंटरबरी के आर्कबिशप और चर्च ऑफ इंग्लैंड के प्रिंसिपल लीडर जस्टिन वेलबाय मंगलवार (10 सितंबर) को अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग पहुंचे। सौ साल पहले यहां ब्रिटिश औपनिवेशिक काल में नरसंहार हुआ था, जिसमें अंग्रेजों ने हजारों लोगों को मार गिराया था। वेलबाय ने उस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस पर शर्म आती है। बता दें कि अप्रैल 1919 में बैसाखी के त्योहार पर यह दर्दनाक घटना हुई थी।