रायबरेली में उन्नाव रेप केस पीड़िता की दुर्घटना के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथ सड़क दुर्घटना पर यूपी डीजीपी ओपी सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने रेप पीड़िता की सुरक्षा में खिलवाड़ के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनके वाहन में जगह नहीं होने की वजह से रायबरेली तक जाने के दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मियों को नहीं भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। प्राथमिक जांच में यह घटना ट्रक की रफ्तार अधिक होने की वजह से हुआ हादसा लग रही है। ट्रक के मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यदि परिवार सीबीआई जांच की मांग करेगा तो हम केस एजेंसी को सौंप देंगे।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर सोमवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी भाजपा का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है।
National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर कें पुंछ में रविवार (28 जुलाई) को हुई फायरिंग में घायल बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। महज 10 दिन की यह बच्ची पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
Bihar News Today, 29 July 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
लोकसभा ने सोमवार को ‘राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक-2019’ को मंजूरी दे दी। सरकार ने इस पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एनएमसी विधेयक निहित स्वार्थी तत्वों का विरोधी है जिसमें राज्यों के अधिकारों को बनाये रखते हुए एकल खिड़की वाली मेधा आधारित पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया को बढ़ावा देना सुनिश्चित किया गया है ।
जम्मू-कश्मीर के ‘‘बिगड़ते हालात’’ पर विवादित पत्र जारी करने वाले बड़गाम के आरपीएफ अधिकारी सुदेश नुग्याल का हुआ तबादला: रिपोर्ट
लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के मीडिया प्रभारी संदीप तिवारी ने कहा कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता और वकील दोनों वेंटीलेटर पर हैं और गंभीर या स्थिर स्थिति में हैं। लड़की के पैर में फ्रैक्चर है और उसके सिर में चोट लगी है।
ओडिशा के रसगुल्ले को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है। भौगोलिक संकेत के रूप में 'ओडिशा रसगोला' के रूप में पढ़ा जायेगा।
आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्य मंत्री मुकेश गौड का निधन। वह कैंसर से पीड़ित थे।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को सी-60 कमांडो के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अक्षम कर्मचारियों की छंटनी के लिए रेलवे के मंडल कार्यालयों को उन र्किमयों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है जो 2020 की पहली तिमाही में 55 साल के हो जायेंगे या जिनकी सेवा 30 साल पूरी हो जाएगी। मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
रायबरेली में उन्नाव रेप केस पीड़िता की दुर्घटना के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सिंह सेंगर और 8 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये किसी युवा नेता को चुनने की वकालत करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस पद के लिए बिल्कुल उपयुक्त होंगी।
कांग्रेस महाराष्ट्र के विधायक, कालिदास कोलम्बकर ने पार्टी और विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया। वह 31 जुलाई को भाजपा में शामिल होंगे।
बसपा की झारखंड इकाई ने सोमवार को अपने एकमात्र विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया। पार्टी के एक नेता यह जानकारी दी।
कश्मीर में किसी बड़े फैसले की सुगबुगाहट के बीच एक आदेश में श्रीनगर के पांच जोनल पुलिस अधीक्षकों से शहर में स्थित मस्जिदों और उनकी प्रबंध समितियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। इससे एक बार फिर ये कयास तेज हो गए हैं कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे के संदर्भ में कुछ बड़े फैसले किये जा सकते हैं।
राहुल गांधी ने उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर सोमवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी भाजपा का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है।
राज्यसभा में सोमवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के मुद्दे पर हंगामा किया जिसके चलते बैठक 11 बज कर 45 मिनट पर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दिल्ली: डॉक्टरों ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) विधेयक, 2019 के खिलाफ, भवन भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।
लखनऊ: आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राज्य के पूर्व राज्यपाल राम नाईक भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद आज बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने सदन में अपना बहुमत साबित कर लिया है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने नए-नए मुख्यमंत्री बने बीएस येदियुरप्पा पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं आप मुख्यमंत्री बने रहेंगे। लेकिन हम इसकी गारंटी नहीं दे सकते। आप बागियों के साथ हैं, फिर आप स्थिर सरकार कैसे दे सकते हैं? यह असंभव है। मैं इस विश्वास प्रस्ताव का विरोध करता हूं क्योंकि सरकार असंवैधानिक और अनैतिक है।'
बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित बयान को लेकर रामपुर से सपा सांसद आजम खान ने माफी मांग ली है। स्पीकर ओम बिड़ला ने उनसे सदन में ही दोबारा माफी मंगवाई। आजम खान ने माफी मांगते हुए कहा, 'मेरा आचरण पूरा सदन जानता है। रमा देवी हमारी बहन के समान हैं। मैं माफी मांगता हूं।'
अपने बयान के चलते विवादों में घिरे रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिलने पहुंचे हैं। यह मीटिंग बिड़ला के संसद स्थित दफ्तर में चल रही है। मीटिंग में बीजेपी की रमा देवी भी मौजूद हैं। आजम खान ने संसद में सत्र के दौरान रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी।
Himachal Pradesh: राज्य के लाहौल स्पीति में सोमवार (29 जुलाई) को सुबह करीब 9 बजे के लगभग भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन झटकों की तीव्रता 4.3 मापी गई।
डीजीपी ने कहा, 'हम इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। प्राथमिक जांच में यह घटना ट्रक की रफ्तार अधिक होने की वजह से हुआ हादसा लग रही है। ट्रक के मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यदि परिवार सीबीआई जांच की मांग करेगा तो हम केस एजेंसी को सौंप देंगे।'
बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथ सड़क दुर्घटना पर यूपी डीजीपी ओपी सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने रेप पीड़िता की सुरक्षा में खिलवाड़ के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनके वाहन में जगह नहीं होने की वजह से रायबरेली तक जाने के दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मियों को नहीं भेजा गया था।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रविवार (28 जुलाई) को हुई फायरिंग में घायल बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। महज 10 दिन की यह बच्ची पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
कर्नाटक में स्पीकर द्वारा अयोग्य करार दिए गए पांच विधायक बी बासवराज, एमटीबी नागराज, एसटी सोमशेखर मुंबई से बेंगलुरु लौटे।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार (28 जुलाई) को इस संबंध में विधायक दल की एक बैठक भी की थी। बता दें कि स्पीकर केआर रमेश ने इस्तीफा देने वाले विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है, ऐसे में वे विश्वासमत के दौरान वोटिंग नहीं कर पाएंगे। हालांकि माना जा रहा है कि इससे विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान येदियुरप्पा को कोई मुश्किल नहीं आएगी।
Karnataka: कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरने के बाद कर्नाटक विधानसभा में सोमवार (29 जुलाई) को बीजेपी को भी बहुमत साबित करना होगा।