रायबरेली में उन्नाव रेप केस पीड़िता की दुर्घटना के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथ सड़क दुर्घटना पर यूपी डीजीपी ओपी सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने रेप पीड़िता की सुरक्षा में खिलवाड़ के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनके वाहन में जगह नहीं होने की वजह से रायबरेली तक जाने के दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मियों को नहीं भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। प्राथमिक जांच में यह घटना ट्रक की रफ्तार अधिक होने की वजह से हुआ हादसा लग रही है। ट्रक के मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यदि परिवार सीबीआई जांच की मांग करेगा तो हम केस एजेंसी को सौंप देंगे।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर सोमवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी भाजपा का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है।

National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

जम्मू-कश्मीर कें पुंछ में रविवार (28 जुलाई) को हुई फायरिंग में घायल बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। महज 10 दिन की यह बच्ची पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

Bihar News Today, 29 July 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Live Blog

19:06 (IST)29 Jul 2019
लोकसभा ने ‘राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक को मंजूरी दी

लोकसभा ने सोमवार को ‘राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक-2019’ को मंजूरी दे दी। सरकार ने इस पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एनएमसी विधेयक निहित स्वार्थी तत्वों का विरोधी है जिसमें राज्यों के अधिकारों को बनाये रखते हुए एकल खिड़की वाली मेधा आधारित पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया को बढ़ावा देना सुनिश्चित किया गया है ।

18:58 (IST)29 Jul 2019
आरपीएफ अधिकारी का हुआ तबादला

जम्मू-कश्मीर के ‘‘बिगड़ते हालात’’ पर विवादित पत्र जारी करने वाले बड़गाम के आरपीएफ अधिकारी सुदेश नुग्याल का हुआ तबादला: रिपोर्ट

18:56 (IST)29 Jul 2019
उन्नाव रेप पीड़िता की हालत गंभीर

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के मीडिया प्रभारी संदीप तिवारी ने कहा कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता और वकील दोनों वेंटीलेटर पर हैं और गंभीर या स्थिर स्थिति में हैं। लड़की के पैर में फ्रैक्चर है और उसके सिर में चोट लगी है।

18:34 (IST)29 Jul 2019
ओडिशा के रसगुल्ले को मिला जीआई टैग

ओडिशा के रसगुल्ले को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है। भौगोलिक संकेत के रूप में 'ओडिशा रसगोला' के रूप में पढ़ा जायेगा।



18:33 (IST)29 Jul 2019
हैदराबाद: पूर्व राज्य मंत्री मुकेश गौड का निधन
आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्य मंत्री मुकेश गौड का निधन। वह कैंसर से पीड़ित थे।
 
 
17:55 (IST)29 Jul 2019
महाराष्ट्र में मुठभेड़ में महिला नक्सली मारी गई 

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार को सी-60 कमांडो के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

17:53 (IST)29 Jul 2019
मंडल कार्यालय 55 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों की सूची तैयार करे: रेलवे बोर्ड

अक्षम कर्मचारियों की छंटनी के लिए रेलवे के मंडल कार्यालयों को उन र्किमयों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है जो 2020 की पहली तिमाही में 55 साल के हो जायेंगे या जिनकी सेवा 30 साल पूरी हो जाएगी। मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

17:22 (IST)29 Jul 2019
भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सिंह सेंगर और 8 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायबरेली में उन्नाव रेप केस पीड़िता की दुर्घटना के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सिंह सेंगर और 8 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

16:47 (IST)29 Jul 2019
प्रियंका कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए ‘सही पसंद’ हैं: अमरिंदर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये किसी युवा नेता को चुनने की वकालत करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस पद के लिए बिल्कुल उपयुक्त होंगी।

16:46 (IST)29 Jul 2019
कांग्रेस को लगा एक और झटका

कांग्रेस महाराष्ट्र के विधायक, कालिदास कोलम्बकर ने पार्टी और विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया। वह 31 जुलाई को भाजपा में शामिल होंगे।

15:43 (IST)29 Jul 2019
बसपा ने झारखंड में अपने एकमात्र विधायक को निष्कासित किया

बसपा की झारखंड इकाई ने सोमवार को अपने एकमात्र विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया। पार्टी के एक नेता यह जानकारी दी।

15:35 (IST)29 Jul 2019
जोनल पुलिस अधीक्षकों से श्रीनगर में मस्जिदों की सूची मांगी गई

कश्मीर में किसी बड़े फैसले की सुगबुगाहट के बीच एक आदेश में श्रीनगर के पांच जोनल पुलिस अधीक्षकों से शहर में स्थित मस्जिदों और उनकी प्रबंध समितियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। इससे एक बार फिर ये कयास तेज हो गए हैं कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे के संदर्भ में कुछ बड़े फैसले किये जा सकते हैं।

15:34 (IST)29 Jul 2019
राहुल का कटाक्ष: अगर बलात्कार का आरोपी भाजपा विधायक हो तो सवाल मत पूछिए

राहुल गांधी ने उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर सोमवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी भाजपा का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है।

13:20 (IST)29 Jul 2019
उन्नाव बलात्कार पीड़िता पीड़िता का मुद्दा उठा राज्यसभा में, हंगामे के कारण बैठक बाधित

राज्यसभा में सोमवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के मुद्दे पर हंगामा किया जिसके चलते बैठक 11 बज कर 45 मिनट पर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

13:17 (IST)29 Jul 2019
डॉक्टरों का धरना-प्रदर्शन
दिल्ली: डॉक्टरों ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) विधेयक, 2019 के खिलाफ, भवन भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।
 
 
13:16 (IST)29 Jul 2019
आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली
लखनऊ: आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राज्य के पूर्व राज्यपाल राम नाईक भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
 
 
12:05 (IST)29 Jul 2019
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने किया सदन में बहुमत साबित

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद आज बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने सदन में अपना बहुमत साबित कर लिया है। 

11:53 (IST)29 Jul 2019
Karnataka: येदियुरप्पा से बोले सिद्दारमैया- आपके CM बने रहने की गारंटी नहीं

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने नए-नए मुख्यमंत्री बने बीएस येदियुरप्पा पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं आप मुख्यमंत्री बने रहेंगे। लेकिन हम इसकी गारंटी नहीं दे सकते। आप बागियों के साथ हैं, फिर आप स्थिर सरकार कैसे दे सकते हैं? यह असंभव है। मैं इस विश्वास प्रस्ताव का विरोध करता हूं क्योंकि सरकार असंवैधानिक और अनैतिक है।'

11:44 (IST)29 Jul 2019
Uttarakhand: पिथौरागढ़ में लैंड स्लाइडिंग के चलते सड़क जाम

Uttarakhand: बारिश बढ़ने के साथ-साथ उत्तराखंड में कई तरह की मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। पिथौरागढ़ जिले में जॉलजिबी-मुनस्यारी रोड पर लैंड स्लाइडिंग (भू-स्खलन) के चलते यातायात अवरूद्ध हो गया है।

11:24 (IST)29 Jul 2019
आजम खान ने संसद में दो बार माफी मांगी

बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित बयान को लेकर रामपुर से सपा सांसद आजम खान ने माफी मांग ली है। स्पीकर ओम बिड़ला ने उनसे सदन में ही दोबारा माफी मंगवाई। आजम खान ने माफी मांगते हुए कहा, 'मेरा आचरण पूरा सदन जानता है। रमा देवी हमारी बहन के समान हैं। मैं माफी मांगता हूं।'

11:16 (IST)29 Jul 2019
Delhi: लोकसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे सपा सांसद आजम खान और अखिलेश यादव

अपने बयान के चलते विवादों में घिरे रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिलने पहुंचे हैं। यह मीटिंग बिड़ला के संसद स्थित दफ्तर में चल रही है। मीटिंग में बीजेपी की रमा देवी भी मौजूद हैं। आजम खान ने संसद में सत्र के दौरान रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी।

10:44 (IST)29 Jul 2019
हिमाचल में भूकंप के झटके, लाहौल-स्पीति में फैली दहशत

Himachal Pradesh: राज्य के लाहौल स्पीति में सोमवार (29 जुलाई) को सुबह करीब 9 बजे के लगभग भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन झटकों की तीव्रता 4.3 मापी गई।

10:39 (IST)29 Jul 2019
डीजीपी बोले- परिजन चाहे तो हम CBI को सौंप देंगे केस

डीजीपी ने कहा, 'हम इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे। प्राथमिक जांच में यह घटना ट्रक की रफ्तार अधिक होने की वजह से हुआ हादसा लग रही है। ट्रक के मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यदि परिवार सीबीआई जांच की मांग करेगा तो हम केस एजेंसी को सौंप देंगे।'

10:36 (IST)29 Jul 2019
रेप पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना पर यूपी डीजीपी ने दिया बयान

बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथ सड़क दुर्घटना पर यूपी डीजीपी ओपी सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने रेप पीड़िता की सुरक्षा में खिलवाड़ के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनके वाहन में जगह नहीं होने की वजह से रायबरेली तक जाने के दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मियों को नहीं भेजा गया था। 

09:44 (IST)29 Jul 2019
J&K- पुंछ हमले में 10 दिन की बच्ची ने तोड़ा दम

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रविवार (28 जुलाई) को हुई फायरिंग में घायल बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। महज 10 दिन की यह बच्ची पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

09:14 (IST)29 Jul 2019
मुंबई से बेंगलुरु लौटे अयोग्य घोषित हुए पांच विधायक

कर्नाटक में स्पीकर द्वारा अयोग्य करार दिए गए पांच विधायक बी बासवराज, एमटीबी नागराज, एसटी सोमशेखर मुंबई से बेंगलुरु लौटे।

08:02 (IST)29 Jul 2019
विधायकों पर कार्रवाई से येदियुरप्पा पर कोई खतरा नहीं

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार (28 जुलाई) को इस संबंध में विधायक दल की एक बैठक भी की थी। बता दें कि स्पीकर केआर रमेश ने इस्तीफा देने वाले विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है, ऐसे में वे विश्वासमत के दौरान वोटिंग नहीं कर पाएंगे। हालांकि माना जा रहा है कि इससे विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान येदियुरप्पा को कोई मुश्किल नहीं आएगी।

07:42 (IST)29 Jul 2019
कर्नाटक में आज फिर फ्लोर टेस्ट, अब बीजेपी की बारी

Karnataka: कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरने के बाद कर्नाटक विधानसभा में सोमवार (29 जुलाई) को बीजेपी को भी बहुमत साबित करना होगा।