मद्रास हाईकोर्ट ने शॉर्ट वीडियो एप Tiktok पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया है। बता दें कि 22 अप्रैल को पोर्नोग्राफी और अश्लील कंटेंट के आरोप में मद्रास हाईकोर्ट ने तीन अप्रैल को केंद्र को टिकटॉक ऐप पर बैन लगाने का निर्देश दिया था। बता दें कि फैसला जस्टिस एन किरुबाकरन और एसएस सुंदर की खंडपीठ ने लिया।
हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मोदी विरोधियों को खुला चैलेंज देते हुए कहा- मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, तो हम लोग उसकी बाजू काटकर उसके हाथ में पकड़ा देंगे।
फर्रुखाबाद में रैली के दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद बोले- मैं एलान करते हूं कि मोदी से मेरी लड़ाई में जो मेरे सामने आएगा और मुझे रोकने की कोशिश करेगा, वो गठबंधन का नाम ले या हाथी का नाम ले। मैं उसको वार करके चूर चूर कर दूंगा।
ईस्टर के दिन श्रीलंका में एक के बाद एक कई धमाके हुए। इन धमाकों में करीब 359 लोगों की मौत की खबर सामने आई, वहीं कई घायल हुए। जिसके बाद आज (24 अप्रैल) राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने पुलिस चीफ और डिफेंस सेक्रेटरी को अपने पद से रिजाइन करने के लिए कहा है।
Highlights
मद्रास हाईकोर्ट ने शॉर्ट वीडियो एप Tiktok पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया है। बता दें कि 22 अप्रैल को पोर्नोग्राफी और अश्लील कंटेंट के आरोप में मद्रास हाईकोर्ट ने तीन अप्रैल को केंद्र को टिकटॉक ऐप पर बैन लगाने का निर्देश दिया था। बता दें कि फैसला जस्टिस एन किरुबाकरन और एसएस सुंदर की खंडपीठ ने लिया।
हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मोदी विरोधियों को खुला चैलेंज देते हुए कहा- मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, तो हम लोग उसकी बाजू काटकर उसके हाथ में पकड़ा देंगे।
रोहित शेखर तिवारी की पत्नी अपूर्वा तिवारी को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने दो दिन तक पुलिस कस्टडी में रहने का आदेश दिया है।
अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा- देश में अगर समाजवादियों को कभी किसी ने धोखा दिया है तो कांग्रेस के लोगों ने। ये सही है कि हमारा कभी गठबंधन था लेकिन हमे नहीं पता था कि कांग्रेस में ज्यादा घमंड है। गठबंधन कुछ नहीं होता है घमंड ज्यादा बड़ी चीज है।
ईस्टर के दिन श्रीलंका में एक के बाद एक कई धमाके हुए। इन धमाकों में करीब 359 लोगों की मौत की खबर सामने आई, वहीं कई घायल हुए। जिसके बाद आज (24 अप्रैल) राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने पुलिस चीफ और डिफेंस सेक्रेटरी को अपने पद से रिजाइन करने के लिए कहा है।
पश्चिम बंगाल के रानाघाट पहुंचे पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा- अब विदेशी कलाकारं और किराए के गुंडों के बल पर ही दीदी आखिरी कोशिश करने में जुटी हैं। लेकिन इस बार बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। क्योंकि इस बार भाजपा के साथ ही पश्चिम बंगाल की जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है।
पश्चिम बंगाल में कूच बेहर के पोलिंग स्टेशन 181 पर फिर से मतदान होगा। बता दें कि 29 अप्रैल को वोटिंग वहां फिर से वोटिंग होगी। बता दें कि वहां पर वोटर्स को वोट देने से रोक दिया गया था।
मंगलवार (23 अप्रैल) को ओडिशा में तीसरे चरण के तहत मतदान किया गया। इस दौरान कुल 71.61 प्रतिशत मैदान हुआ।
बिहार के समस्तीपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। अमित शाह ने कहा- क्या AFSPA को निरस्त किया जाना चाहिए? मैं राहुल बाबा को बताने आया हूं कि यह आपके पूरे जीवन में नहीं होगा, आपके बाद,अगर कोई दूसरा गांधी आता है तो भी वह इसे नहीं हटा पाएगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महोबा में रोड शो किया। इस दौरान अच्छा जनसैलाब देखने को मिला।
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने तीखा हमला करते हुए कहा- हम दो भोजपुरी कलाकारों को चुनाव लड़ा रहे हैं। एक आजमगढ़ और एक गोरखपुर से, मुंबई से पकड़ कर लाए हैं इनको, जबरसदस्ती लाए हैं कि अब पूर्वी यूपी के लिए भी कुछ करो। जब ये कलाकार संसद बनाएंगे तो पूर्वी यूपी में भी फिल्मसिटी बन सकती है।
अखिलेश यादव ने रैली के दौरान कहा- हम कह रहे हैं कि संविधान न होता तो हम भैंस चरा रहे होते। कैसे सीएम हैं? अगर लैपटॉप देदो के जरा चला दो तो दो दिन पता नहीं लगेगा गायब हो जाएंगे। हमारे बारे में उनके विचार ये हो सकते हैं तो सोचों गरीब के बारे में क्या तुलना करते होंगे।
बहराइच के कर्तनियाघाट वन्यजीव विहार के जंगल में गेरूआ नदी के किनारे घने जंगल में लकड़ी बीनने गयी दादी-पोती की बाघ के हमले में मौत हो गई। सेंचुरी के प्रभागीय वन अधिकारी जीपी सिंह ने बुधवार को बताया कि सुजौली थानांतर्गत बिशनापुर गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर गेरूआ नदी का तट है। गांव निवासी सोहनी (55) अपनी पोती नीतू (12) के साथ मंगलवार शाम ईंधन की लकड़ी बीनने गेरूआ नदी पार कर घने जंगल के भीतर चली गई थीं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बार-बार बताते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ क्या किया। यह सुनकर मैं थक चुका हूं।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच दशकों से गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा लगाया है और वास्तव में लोगों की गरीबी दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। सिंह ने दावा किया कि इसके उलट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों के चलते देश में गरीबी तेजी से कम हुई है। आज कुल छह करोड़ लोग ही गरीबी रेखा के नीचे रह गए हैं।
तिब्बत में बुधवार तड़के 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चीन के भूकंप नेटवर्क केन्द्र के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र 28.40 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.61 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से किसी के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई खबर नहीं है।
इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा करने के उपलक्ष्य में मंगलवार को रामायण की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया। यहां भारत के दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार इस स्टांप का डिजाइन इंडोनेशिया के जाने माने मूर्तिकार पद्मश्री बपक न्योमन नुआर्ता ने तैयार किया है। इस पर रामायण की घटना अंकित है, जिसमें जटायु सीता को बचाने के लिये बहादुरी से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करने के लिए बुधवार तड़के रूस रवाना हो गए। आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए एक खबर में बताया कि किम उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी निजी ट्रेन से रूस के लिए रवाना हो गए।
अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार देर रात 6.1 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी। भूकम्प का केन्द्र अलोंग के दक्षिण पूर्व में लगभग 40 किलोमीटर दूर था। भूकम्प देर रात करीब 1.45 बजे आया। राज्य की सरकारी वेबसाइट के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश भारत के कम आबादी वाले राज्यों में से है, फिर भी यहां 12 लाख से अधिक लोग रहते हैं। यूएसजीएस ने अनुसार, जान-माल के नुकसान की कम आशंका है। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार तिब्बत में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा मुसलमानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के खिलाफ "एकजुट होने और वोट देने" की अपील को नकारते हुए मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने मंगलवार को कहा कि "किसी की धार्मिक पहचान से भरा दिमाग राजनीतिक विकल्प नहीं बन सकता है।’’ भाकपा उम्मीदवार और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे जावेद ने सिद्धू की ओर इशारा करते हुए कहा "मैं उनसे (भाजपा से) बहुत उम्मीद नहीं करता हूं जो राजनीति का मिश्रण धर्म के साथ करने में विश्वास रखते हैं, लेकिन जब आप धर्मनिरपेक्षता की कसम खा रहे हों तो आप इस तरह की भाषा नहीं बोल सकते।’’
राजद्रोह कानून हटाने के कांग्रेस के चुनावी वादे को लेकर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए। शिवसेना उम्मीदवार श्रीकांत शिंदे के लिए मुंबई के समीप कल्याण में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि विपक्ष केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक हिंदुत्व संगठन को बाहर करने में ही इच्छुक है।