कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के राजनीति में एंट्री करने को लेकर लगातार कयास लग रहे हैं। इसी कड़ी में पार्टी के यूपी अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि अगर वो चाहेंगे तो पार्टी उनके बारे में जरूर चाहेगी क्योंकि वे परिवार का हिस्सा हैं। पार्टी में सम्मिलित करने के लिए कौन मना करेगा उनको?

Lok Sabha Election 2019 के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (14 अप्रैल) को जम्मू के कठुआ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जलियांवाला बाग के शहीदों का अपमान किया है। कांग्रेस की गलतियों का खमियाजा पूरा देश भुगत रहा है। वहीं, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाया कि उन्होंने तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि वे चाहें मोदी को कितनी भी गालियां क्यों न दें, लेकिन देश के टुकड़े नहीं कर पाएंगे।

9 अप्रैल 2019 को RSS नेता चंद्रकांत की हत्या हो गई थी। इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए हत्यारे का नाम सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि हत्यारे का नाम जाहिद हुसैन है, जो हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सदस्य है।

Live Blog

15:45 (IST)14 Apr 2019
पीएम मोदी बोले- बाबा साहब के संविधान की वजह से एक चायवाला प्रधानमंत्री बना

अलीगढ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बाबा साहब के संविधान की ताकत है कि आज वंचित, शोषित समाज से निकलकर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं। गांव और किसान परिवार से उपराष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है। ये बाबा साहेब के संविधान की ही कृपा है कि प्रधानमंत्री पद पर आज एक चायवाला बैठा है

12:19 (IST)14 Apr 2019
Lok Sabha Election 2019: BSP ने उतारे 16 और उम्मीदवार, यहां देखें लिस्ट
10:54 (IST)14 Apr 2019
Bihar: पोकलेन मशीन से टकराई बरौनी-सोनपुर पैसेंजर, राहत कार्य जारी

बिहार के वैशाली जिले में बजरंग स्टेशन के पास पोकलेन मशीन से बरौनी-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन टकरा गई। हालांकि इस हादसे में कोई बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आ रही है।

10:27 (IST)14 Apr 2019
Lok Sabha Elections 2019: बसपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी को मिला टिकट

बसपा की ओर से 16 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी को टिकट मिला है।

09:58 (IST)14 Apr 2019
Delhi: सिरसपुर के रबड़ गोदाम में लगी आग, मौके पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां

दिल्ली के सिरसपुर के रबड़ गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है। वहीं मौके पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां मौजूद हैं।

09:10 (IST)14 Apr 2019
GOC16 Corps: परमजीत सिंह का खुलासा, कहा- पिछले डेढ़ महीने में पाकिस्तान की ओर से 513 बार हुआ सीजफायर उल्लंघन

रजौरी में लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में पाकिस्तान ने 513 बार सीजयफायर का उल्लंघन किया गया है।

08:43 (IST)14 Apr 2019
Amritsar: बैसाखी का उत्सव जारी, स्वर्ण मंदिर सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Amritsar: देशभर में बैसाखी का त्योहार जारी है। ऐसे में श्रद्धालुओं ने स्वर्ण मंदिर सरोवर में डुबकी लगाई।