कश्मीर के सोनवारी से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) विधायक मोहम्मद अकबर लोन ने आतंकवादियों को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने आतंकियों को अपना भाई बताया है और कहा है कि हत्या तो हत्या होती है, किसी की भी हो, इसकी निंदा होनी चाहिए। जम्मू कशमीर के शोपियां में मारे गए आतंकियों और नागरिकों को लेकर लोन ने अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की। रिपोर्ट्स के मुताबिक शोपियां मामले में मीडिया से बात करते हुए लोन ने कहा, ‘आतंकी भी हमारे भाई जैसे हैं। किसी नागरिक या फिर किसी आतंकी की हत्या अगर होती है तो उसकी निंदा की जानी चाहिए। एक हत्या, हत्या ही होती है, इस पर आप स्पष्टीकरण नहीं दे सकते। लोगों को मारकर किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता। कश्मीर के लोग आजादी पाने के नशे में चूर हैं। अब कश्मीर की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है। सामान्य नागरिकों की तरह ही एक आतंकी भी हमारा भाई है।’
सरकार पर हमला करते हुए लोन ने कहा कि सरकार किसी इंसान के मरने का दुख नहीं समझ सकती। उन्होंने कहा, ‘नई दिल्ली को बातचीत के लिए रास्ते खोलने चाहिए। कुछ मुद्दे ऐसे हैं जो अर्थव्यवस्था, कानून से परे हैं। इसलिए नई दिल्ली को इन समस्याओं के समाधान के लिए राजनीतिक कदम उठाने होंगे। कश्मीर का मुद्दा विकास का मुद्दा नहीं है।’ लोन ने आगे कहा कि वर्तमान पीडीपी की सरकार का अवसरवादी होना भी घाटी में समस्या का एक कारण है। कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की मौत के मामले में लोन ने कहा कि यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है, जो यह सोचते हैं कि घाटी में नौकरी और विकास ही समस्या का समाधान है।
वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी 5 नागरिकों की मौत पर सीएम महबूबा मुफ्ती की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की मौत पर संवेदना जारी करने के उद्देश्य से महबूबा ने जो ट्वीट किया है, वह खोखला है। उन्होंने कहा, ‘आपका ट्वीट पूरी तरह से खोखला है। कम से कम आपके भाई आपसे ज्यादा ईमानदार थे। आपके सीएम बने रहने की कीमत और पीडीपी-बीजेपी का अपराधों में भागीदार बने रहने की कीमत कश्मीर के लोग अपने खून से चुका रहे हैं।’

