Narottam Mishra Betul Visit: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बुधवार को बैतूल दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह हाथ में जूते उठाकर चलते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हाथ में जूते लिए चलते गृहमंत्री के साथ मौजूद लोगों ने उन्हें जूते पहनने के लिए कहा तो नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मै गाड़ी में ही पहन लूंगा।
बैतूल पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद वह सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास पहुंचे। वहां निरीक्षण के बाद रवाना होने से पहले उन्हें अफसरों ने बताया कि परिसर में बिरसा मुंडा की प्रतिमा है जिस पर उन्हें माल्यार्पण करना है। प्रतिमा के पास पहुंचकर गृहमंत्री ने माल्यार्पण करने से पहले अपने जूते उतारे और इसके बाद मूर्ति पर माला चढ़ाई।
नंगे पैर ही कार की तरफ बढ़े: माल्यार्पण करने के बाद नरोत्तम मिश्रा नंगे पैर ही परिसर में लगी डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तक पहुंचे और वहां भी माल्यार्पण किया। माल्यार्पण कर लौटते समय जब गृहमंत्री हाथ में जूते लिए अपनी कार की तरफ जा रहे थे, तो लोगों ने उनके लिए कुर्सी मंगवाई और उनसे बैठकर जूते पहनने के लिए कहा। इस पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने जूते उठाकर बोले कि मैं गाड़ी में ही पहन लूंगा। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके जूते लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
गाड़ी में बैठकर पहने जूते: करीब 100 मीटर दूर खड़ी अपनी कार तक नरोत्तम मिश्रा हाथ में जूते लेकर पैदल चले। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी में बैठकर जूते पहने। इस दौरान बैतूल प्रवास पर आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने जिला अस्पताल और आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने प्रसूता वार्ड में पहुंचकर प्रसूताओं से बात की और उनसे पूछा कि इलाज के लिए पैसे तो नहीं मांगे जाते हैं। उन्हें डाइट कैसी मिल रही है, टॉयलेट साफ रहते हैं कि नहीं इन सबकी भी जानकारी ली।
गड़बड़ी करने वालों को बख्शेंगे नहीं: वहीं, शुक्रवार को जबलपुर के सर्किट हाउस में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, “देश में हिंदू मुसलमान को लेकर जारी बयानबाजी और कार्रवाई पर गृहमंत्री ने स्पष्ट कहा कि हम रहीम और रसखान के उपासक रहे हैं। हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की है। हम किसी के विरोधी नहीं हैं। लेकिन जो गड़बड़ करेगा देश की शांति सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेगा उसे हम बख्शेंगे नहीं।”