बुधवार से ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्सप्रेसवे के धंस जाने का जिक्र किया गया है। इस वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सहित सूबे के कई विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए गड्ढे को लेकर सपा मुखिया को करारा जवाब दिया है।

अखिलेश यादव के उस ट्वीट पर जिसमें अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का वीडियो शेयर किया है, यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा, ‘अखिलेश यादव सुना है आप ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई करके लौटे हैं। ये अलग बात है कि आप अपने आप को गूगल मैप का बड़ा जानकार समझते हैं। लेकिन आपको प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की मर्यााद के अनुसार थोड़ा लिखकर और फिर उसको पढ़कर पोस्ट करना चाहिए कम से कम बेसिक टेक्निकल नॉलेज तो आपको होनी ही चाहिए।’

अधकचरे ज्ञान के भरोसे न करें राजनीति

यूपी के मंत्री ने अखिलेश पर हमला जारी रखते हुए आगे लिखा,”स्ट्रेट–एज एवं प्रोफाइलोमीटर से सतह असमानता की जांच एवं जहाँ कहीं भी असमानता है उसको दूर करने के लिए विशिष्टियों के अनुसार आयताकार भाग में पूर्व प्रयुक्त सामग्री को हटाकर दोबारा सरफेस लेयर का कार्य किया जा रहा है! मेरी आपको सलाह है कि अपने अल्पज्ञानी सलाहकारों के अधकचरे ज्ञान के भरोसे राजनीति न करें!”

एक्सप्रेसवे पर गड्ढे को लेकर अखिलेश ने साधा था निशाना

इसके पहले अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था “ये है बीजेपी के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना। उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।” आपको बता दें कि 16 जुलाई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था।