भाजपा नगालैंड में अगली सरकार अन्य दलों के साथ मिलकर बनाएगी। यह जानकारी शनिवार (3 मार्च) को केंद्रीय मंत्री और राज्य के भाजपा प्रभारी किरण रिजिजू ने दी। भाजपा और नगालैंड में इसके सहयोगी दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने कहा कि राज्य में कांग्रेस कहीं भी नहीं है क्योंकि 60 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी ने एक भी सीट नहीं जीती है। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘नगालैंड में अन्य दलों के साथ मिलकर भाजपा सरकार बनाएगी।’’ यह पूछने पर कि क्या पार्टी के पूर्ववर्ती सहयोगी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के साथ मिलकर भाजपा और एनडीपीपी सरकार बनायेगी तो रिजिजू ने कहा, ‘‘भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर एनपीएफ प्रस्ताव पारित कर चुका है।’’ अंतिम नतीजों के मुताबिक नागालैंड में बीजेपी और उसकी सहयोगी NDPP को 29 सीटें मिल चुकी है। जबकि NPF को 27 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जेडीयू को भी यहां एक सीट मिली है। जेडीयू ने बीजेपी गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है। यहां पर अन्य दलों को तीन सीटें मिल रही है। नागालैंड में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।
नागालैंड चुनाव नतीजे 2018 LIVE: बीजेपी+ 29 सीटों पर आगे, एनपीएफ की 26 सीटों पर बढ़त
राज्य में इस बार के चुनावों में कुल 11 लाख 91 हजार मतदाताओं ने हिस्सा लिया था। यहां नौ सीटों के लिए 13 मतदान केंद्रों पर दो मार्च को पुनःमतदान हुआ था, जिसमें 73 फीसद मतदाताओं ने हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें तकरीबन 75 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। हालांकि, साल 2013 में यह आंकड़ा तकरीबन 90 फीसद था।
Assembly Election Result 2018 LIVE UPDATES: रुझानों में किसकी सरकार? पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
यहां देखें Nagaland Election Result 2018 की Winners List –
विस सीट – विजेता (पार्टी)
अबोई- ईशाक कोन्याक (NPF)
अकुलूतो- काजहेतो किनिमी (BJP)
अलोंगताकी- तेम्जेन इम्ना एलोंग (BJP)
एंगेत्योंगपांग- तोंगपैंग ओजुकुम (निर्दलीय)
ओंगलेदेंन- इम्तीकुमजुक (NDPP)
अर्काकोंग- इम्नातिबा (NPP)
अतोइजू- पिक्तो (NPF)
भंडारी- मोनलोमू किकोन (NPF)
चिजामी- केजहिएनयी खालो (NPF)
चोजुबा- चोतिसुह साजो (NPF)
दीमापुर 1- एच.तोविहोतो अयेमी (BJP)
दीमापुर 2- मोआतोशी लोंगकुमेर (NPF)
दीमापुर 3- अजहेतो जिहमोमी (NPF)
घासपानी 1- एन.जैकल जिहमोमी (BJP)
घासपानी 2- जालियो रियो (NDPP)
इंपुर- डॉ.इम्तीवापांग आयर (NPF)
जांगपेटकोंग- लॉन्गरीनेकेन (BJP)
कोहिमा टाउन- डॉ निकीसेलिए निकी केरी (NDPP)
कोरिडांग- इम्कोंग एल.इम्चेन (NPF)
लोंगखिमचेर- मुथिंगमयूबा सेंगथम (NPF)
लोनग्लेंग- एस.पांगन्यू फोम (BJP)
मेलुरी- यिताचु (NPF)
मोका- ई.ई.पांगतियंग (NPF)
मोकोकचुंग टाउन- मेतसुबो जामिर (NDPP)
मोन टाउन- एन थोंगवांग ((NPF))
मोंगोया- नांग्शी काओ (NPF)
नोकलाक- ए हेइयांग (BJP)
नोकसेन- सी एम चांग (NDPP)
उत्तरी अंगामी 1- खरीएयू लिजित्सु (NPF)
पेरेन- टी.आर.जेलियांग (NPF)
फुतसेरो- नीबा कोनू (NPF)
फेक- कुझलुझो निन्यू (NPF)
पोमचिंग- पोहवांग कोन्याक (NDPP)
पुगहोबोतो- वाई.वीखेहेहो स्वू (NPF)
पुंगरो किफायर- टी.तोरेचू (NPF)
सानिस- माथुंग यंथान (NDPP)
सतखा- जी कटियो (JDU)
सेयोचुंग सितिमी- वी.कासहीहो संगतम (BJP)
शमातोर चेस्सोर- तोषी उंगटुंग (NDPP)
दक्षिणी अंगामी 1-विखो ओ योशुअ (NDPP)
दक्षिणी अंगामी 2- जाने निखा (NDPP)
तमलू- बी.एस.नांगलंग फोम (NPF)
तेहोक- सी.एल.जॉन (NPF)
तेन्निंग- नामदुआदी रंगकाऊ जेलियांग (NPF)
थोनोकन्यू- एल खुमाओ (NPP)
तिजित- पी पाईवांग (BJP)
तोबू- एन बोंगखाव (NDPP)
तेमिन्यू- आर खिंग (NDPP)
तुनसंग सदर 1- तोयांग चांगकोक चांग (NPF)
तुनसंग सदर 2- केजोंग चांग (NPF)
तुली- अमेन्बा यादेन (NPF)
त्युई- वाई.पैटन (BJP)
वाकचिंग- वाई एम योलो (NPF)
पश्चिमी अंगामी- केनेईजाखो नखरो (NPF)
वोखा- डॉ.चुंबेन मुर्री (NPF)
जुनहेबोतो- के.तोकुघा सुखालू (NDPP)