उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर स्थित धनघटा से विधायक गणेश चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। खास बात है कि बीजेपी विधायक इसमें माशा अल्लाह वाले अंदाज में अंग्रेजी बोलते दिख रहे हैं। उनका ये तरीका लोगों के मनोरंजन का जरिया बन गया है।

विधायक गणेश चौहान ने बोला कि विधानसभा के सभी लोग, आपकी बिजली की समस्या मेरी है। मैं आप सभी के प्रति पूरी तरह से समर्पित हूं। ये मेरा सीखने का समय है। मुझे कुछ वक्त दीजिए। मैं वादा करता हूं कि आपकी बिजली की समस्या का समाधान कर दूंगा। अपनी बात के आखिर में वो हिंदी में बोलते दिखते हैं- जयश्री राम।

सोशल मीडिया पर नागेंद्र मणि ने लिखा कि हमारे तरफ के है सफाई कर्मी थे। आरएसएस से है काफी अच्छे आदमी हैं। कौनो फिरकी ले रहा है। अदीब ने लिखा कि लगता है ये जनाब अमरीकी एमएलए है फुल इंग्लिश। एक ने तंज कसते हुए कहा कि भाषण के अंत में हिंदी बोलकर कचरा कर दिया। दुर्गेश राय ने लिखा कि श्रीमान जी यह वही गणेश चौहान हैं जिन्होंने विधानसभा में अपना शपथ संस्कृत में लिया था और जिनकी प्रशंसा पूरे प्रदेश के लोगों ने की थी। एक ने लिखा कि जय श्रीराम भी अंग्रेजी में, लाजवाब।

विकास अवस्थी ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि आज मुझे पहली बार खुद पे गर्व हो रहा है… कि मुझे किसी से… ज्यादा इंग्लिश आती है। निकेश राजपूत ने लिखा कि घनघटा की जनता इतनी पढ़ी लिखी है क्या जो विधायक जी को अंग्रेजी में संवाद करना पड़ा। सौम्या ने तंज कसते हुए लिखा कि भाई अंग्रेजी नहीं आती तो हिंदी बोलने में कौन सी शर्म है। रोहित ने लिखा कि मुझे लगता है ये पहली बार कोई वीडियो रिकॉर्ड कर रहे है और कैमरे के सामने बोल रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=_HZrJZ8r-sI

शिवम पांडेय ने लिखा कि धनघटा से विधायक का विधायक बनने का सफर काफी अलग है । लेकिन इन्हें भी इसके उलट हिन्दी भाषी क्षेत्र में अंग्रेजी को ही महान समझने की प्रचलित लत लग गई। आलोक रंजन ने लिखा कि अरे इसको कोई बोलो की लोग लोकल ही हैं। कहीं अमेरिका के लोगों को तो नहीं समझा रहा था, जो इतनी मेहनत करनी पड़ रही है इस विधायक जी को। भाई साहब,,,मोदी जी को कड़ी टक्कर दे रहे ये विधायक अंग्रेजी बोलने में।