बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को 138 बच्चों का पिता बना दिया गया। तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतदाता सूची को देखकर लोग हैरान हो गए। इनमें हिुंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों के पिता का नाम मुन्ना कुमार लिखा गया। मामला औराई प्रखंड के बूथ संख्या 54 से जुड़ा है। इस बूथ पर कुल 724 वोटर्स हैं। इस लिस्ट के सामने आने के बाद वोटर्स से लेकर प्रत्याशी और अधिकारी भी हैरान हैं।
क्या है मामला?
बता दें कि तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर हाल ही में वोटर्स की लिस्ट सामने आई थी। इसमें मुन्ना कुमार के 138 बेटे थे। यहां पर 724 मतदाताओं की सूची जारी की गई थी। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 5 दिसंबर को मतदान के बाद नौ 9 दिसंबर को एमआईटी कैंपस में मतगणना होना है। इसके लिए जिले में 41 मूल और 45 सहायक मतदान केंद्र समेत कुल 86 बूथ बनाए गए हैं।

जिले के 45031 पुरुष, 22511 महिला और 5 थर्ड जेंडर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित हैं। औराई बीडीओ कार्यालय की बूथ संख्या-54 की मतदाता सूची में क्रमांक संख्या 1054 के बाद 19 फीसदी मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार अंकित कर दिया गया है। लिस्ट सामने आने के बाद मतदाताओं को इस बात की चिंता सता रही थी कि कहीं ऐसा ना हो कि उन्हें वोट डालने की इजाजत ही ना दी जाए।
कैसे हुई गड़बड़ी?
जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर में किसी खामी की वजह से ऐसा हुआ है। जिन मतदाताओं के पिता के नाम का पहला अक्षर एम है, उनका नाम यूनिकोड फॉन्ट की वजह से मुन्ना कुमार दर्ज हो गया। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने बताया कि यह एक तकनीकी त्रुटि है। जल्द इसे सुधार दिया जाएगा। तिरहुत के डिविजनल कमिश्नर ने उम्मीदवारों और वोटरों को आश्वासन दिया कि किसी भी वैध मतदाता को वोट देने से रोका नहीं जाएगा।