Muzaffarpur Assembly Election Result 2025: मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का सबसे बड़ा शहर है। मुजफ्फरपुर में एनडीए और महागठबंधन के बीच जोरदार मुकाबला है। मुजफ्फरपुर सीट से कांग्रेस ने विजेंद्र चौधरी, बीजेपी ने रंजन कुमार, जन सुराज पार्टी ने डॉक्टर एके दास और बसपा ने बालक नाथ सहनी को टिकट दिया है। 

इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद हसन, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने शानू कुमार को उम्मीदवार बनाया है। कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। अब इस सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यहां से कौन बाजी मारता है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

दलउम्मीदवारचुनाव परिणाम
कांग्रेसविजेंद्र चौधरी3830 (- 1798)
बीजेपीरंजन कुमार5628 (+ 1798)
जन सुराज पार्टीडॉक्टर एके दास558 (- 5070)
बसपाबालक नाथ सहनी40 (- 5588)

बीजेपी ने 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी। दोनों ही बार सुरेश कुमार शर्मा को जीत मिली थी। 2020 में कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी ने बीजेपी के सुरेश कुमार शर्मा को हराया था। 

यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर, Hindi News, हिंदी न्यूज़ लाइव, 14 नवंबर 2025 LIVE: आज आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे, नीतीश-तेजस्वी के बीच ताज की लड़ाई

मुजफ्फरपुर में पिछले दो विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2015सुरेश कुमार शर्मा विजेंद्र चौधरी
2020विजेंद्र चौधरीसुरेश कुमार शर्मा