मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव जागाहेडी में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्धा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, बदमाशों ने पीड़िता के पति व पुत्र को अधमरा हालत में छोड़ दिया। गंभीर पिता-पुत्र को मेरठ भेज दिया गया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस के पहुंचने के बाद एसओ तितावी ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जिसमें मृतका के कानों से कुंडल भी गायब मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतका व घायल- सरिया मार गिरोह के शिकार हो सकते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद वहां का निरीक्षण करने पुलिस के बड़े अफसर भी डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे, लेकिन पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि सुखबीर सिंह व उसके पुत्र के होश में आने के बाद ही घटना की हकीकत का पता चल पाएगा।

जानकारी के अनुसार जागाहेडी निवासी 70 वर्षीय सुखबीर सिंह के चार पुत्र हैं। उसका एक पुत्र वायुसेना में तैनात है, जबकि तीन माता-पिता के साथ रहते हैं। बुधवार (4 मई) देर रात सुखबीर अपनी पत्नी पालवती व पुत्र बिजेंद्र के साथ सोए थे। रात के समय अज्ञात बदमाशों उनके घर में घुस गए और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से बुरी तरह वार कर दिया, बदमाशों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया और पिता-पुत्र को लहूलुहान स्थिति में छोड़कर चले गए। वहीं रातभर गांव में किसी को मामले की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब परिवार वाले चाय लेकर पहुंचे, तो तीनों को लहूलुहान हालत में पाया। इसके बाद सुखबीर सिंह व उसके पुत्र बिजेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनको मेरठ भेज दिया गया है।