उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं, क्योंकि अब वे वहां की गोरी-गोरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे। विधायक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने पर खुशी मनाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुजफ्फरनगर के खतौली में ही बनाया गया।
बीजेपी विधायक ने कही ऐसी बातें: बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा, ‘‘कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं और जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करवा देंगे, कोई दिक्कत नहीं है। क्या दिक्कत है? पहले वहां महिलाओं पर कितना अत्याचार था। वहां की लड़की अगर उत्तर प्रदेश के छोरे से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म। भारत की नागरिकता अलग, कश्मीर की अलग। और जो मुस्लिम कार्यकर्ता हैं यहां पर, उनको खुशी मनानी चाहिए। शादी वहां करो न, कश्मीरी गोरी लड़की से। खुशी मनानी चाहिए। पूरे चाहे हिंदू, मुसलमान कोई हो। यह पूरे देश के लिए उत्सव का विषय है।’’
National Hindi News, 07 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
विधायक बोले- कुछ गलत नहीं कहा: इस मामले में विधायक विक्रम सिंह सैनी से बात की गई तो उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं बोला है। अब कोई भी कश्मीरी लड़की से शादी कर सकता है, कोई मुद्दा नहीं बनेगा। मैंने जो भी कहा, सच कहा है। कश्मीर के लोगों के लिए यह आजादी है। इसी वजह से हमने मंगलवार को जश्न मनाया। अब कश्मीरियों को आजादी मिल गई है।
Bihar News Today, 07 August 2019 Live Updates:बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मोदी जी ने मेरा सपना पूरा कर दिया: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी विधायक ने अपना सपना पूरा होने की बात भी कही। वह बोल रहे थे, ‘‘कि मोदी जी ने मेरा सपना पूरा कर दिया। पूरा भारत खुश है। सभी जगह नगाड़े बज रहे हैं। पूरा उल्लास है। चाहे वह लद्दाख हो, लेह हो। मैंने कल फोन किया। हमारे एक जानने वाले हैं। कोई मकान है? मैं कश्मीर में एक घर लेना चाहता हूं। वहां सबकुछ खूबसूरत है। जगह, आदमी और औरतें। सबकुछ।’’