मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के भंगेला गांव में एक महिला द्वारा अपने पति को जहरीली कॉफी पिलाने की कोशिश की गई है। इसको लेकर खलबली मची हुई है। सीओ खतौली डीएसपी रामाशीष यादव ने बताया कि 25 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि शन्नो उर्फ पिंकी नामक महिला ने अपने पति अनुज कुमार को जहरीली कॉफी पिलाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अनुज को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

दो साल पहले हुई थी शादी, शुरू से ही रिश्ते नहीं रहे अच्छे

अनुज की बहन मीनाक्षी के मुताबिक, अनुज की शादी दो साल पहले सना से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई। शादी के दो महीने बाद अनुज को सना के अफेयर के बारे में पता चला, जिसके बाद उसने इस पर सवाल उठाए। इस पर सना अपने मायके चली गई और वहां से वापस आने के लिए राजी नहीं थी। अनुज उसे तलाक देना चाहता था, लेकिन सना इसके लिए तैयार नहीं थी। मामला महिला आश्रम तक पहुंचा, जहां से उसे फिर से अनुज के पास भेज दिया गया, हालांकि अनुज अब इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था।

बिहार : पत्नी की पढ़ाई के लिए दिन-रात मेहनत करता रहा पति, महंगे कोचिंग में कराया दाखिला, सरकारी नौकरी लगते ही बीवी नाबालिग आशिक के साथ हुई फरार

मीनाक्षी का आरोप है कि 25 मार्च को सना ने अनुज को जहरीली कॉफी पिलाई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। जब परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो सना ने खुद को निर्दोष बताया और आरोपों से इनकार किया। मीनाक्षी का कहना है कि न सना और न ही उसके परिवार का कोई सदस्य अनुज को देखने अस्पताल आया, जिससे उनका शक और गहरा गया।

डॉक्टरों के मुताबिक, अनुज के शरीर में मच्छर भगाने वाली दवा के अंश पाए गए हैं, जिससे जाहिर होता है कि उसे कोई जहरीला पदार्थ दिया गया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह जानबूझकर किया गया कृत्य है और सना ने अनुज की हत्या की कोशिश की। परिजनों ने पुलिस से सना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि उसे कड़ी सजा मिल सके। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।