भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना ने शनिवार (16 जुलाई, 2022) को जयपुर में कहा कि सरकार और विपक्ष के बीच आपसी सम्मान जो हुआ करता था, वो कम हो रहा है। दुर्भाग्य से विपक्ष के लिए जगह कम हो रही है। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद विचाराधीन कैदियों के लिए भी चिंता जाहिर की और जेल को ब्लैक बॉक्स बताया।
कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) द्वारा राजस्थान विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीजेआई ने कहा कि राजनीतिक विपक्ष दुश्मनी में तब्दील हो रहा है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कि यह स्वस्थ लोकतंत्र का संकेत नहीं है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबित, रमना ने यह भी कहा कि विस्तृत विचार-विमर्श और जांच के बिना कानून पारित किए जा रहे हैं।
सीजेआई ने कहा, ‘राजनीतिक विरोध को दुश्मनी में तब्दील नहीं करना चाहिए, जो हम इन दिनों दुखद रूप से देख रहे हैं। ये स्वस्थ लोकतंत्र के संकेत नहीं हैं।’ सरकार और विपक्ष के बीच आपसी सम्मान हुआ करता था। दुर्भाग्य से विपक्ष के लिए जगह कम हो रही है।
सीजेआई ने जेल को बताया ब्लैक बॉक्स
जेल में बंद कैदियों पर सीजेआई ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘देश की 1378 जेलों में 6.1 लाख कैदी हैं। उनमें से 80% विचाराधीन कैदी हैं। वे वास्तव में हमारे समाज के सबसे कमजोर वर्गों में से एक हैं। इस दौरान उन्होंने जेल ब्लैक बॉक्स बताया। हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली को प्रभावित करने वाला एक गंभीर मुद्दा हमारी जेलों में विचाराधीन कैदियों की अधिक आबादी है।
चीफ जस्टिस एनवी रमना ने देश में अंडर ट्रायल कैदियों की संख्या और अदालतों में पेंडिंग मुकदमों के निपटारे में तेजी लाने को कहा है। CJI रमना ने यह बात जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण18वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा- हम जहां जाते हैं, लोग हमसे भी पेंडिंग केस का सवाल पूछते हैं। केस कब तक चलेगा? हम सब जानते हैं पेंडेंसी का कारण क्या है? पेंडेंसी का मुख्य कारण ज्यूडिशियल वैकेंसी नहीं भरना और ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर का उतना इंप्रूव नहीं होना है।
पेंडिंग केसों को लेकर कानून मंत्री भी जता चुके हैं चिंता
इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और निचली अदालतों में पेंडिंग चल रहे केसों पर चिंता जताते हुए जल्द समाधान की बात कही। रिजिजू ने कहा था कि अदालतों में आज पांच करोड़ मुकदमे पेंडिंग हैं। उन्होंने कहा था कि देश का कानून मंत्री होने के नाते मैं इन्हें बोझ के तौर पर देखता हूं।
