धार्मिक पर्वों पर सकारात्मक संदेश देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का संगठन ‘मुस्लिम राष्ट्रीय मंच’ उत्तर प्रदेश में एक बड़ी पहल करने जा रहा है। एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक इस बार बकरीद के मौके पर जहां संघ का यह संगठन मुस्लिम बहुल इलाकों में रक्तदान कैंप लगाएगा, वहीं शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह कैंप लगाकर शिवभक्तों को पर्यावरण और जल संरक्षण को बढ़ावा देने की अपील करेगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक कदीम आलम के अनुसार, अभी से जिलेवार संगठन की मदद से रक्तदाताओं के नाम, संपर्क नंबर और पते की लिस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
National Hindi News, 11 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बकरीद पर लगेंगे रक्तदान कैंप: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक के मुताबिक रक्तदान कैंप हर जिले में लगाए जाएंगे। इसके लिए अभी से जिलेवार संगठन की मदद से तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान बकरीद के दिन से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा। क्योंकि बकरीद का पर्व भी तीन दिनों तक मनाया जाता है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इसके जरिए बताएगा कि कुर्बानी के साथ-साथ रक्त देकर भी वह जरूरतमंदों की मदद कर पुण्य कमा सकते हैं।
कांवड़ियों के लिए है यह प्लान: बताया जा रहा है कि संघ से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इस बार शिवरात्रि पर चलने वाली कांवड़ यात्रा में पश्चिमी यूपी के जिलों में जगह-जगह शिविर लगाकर शिवभक्तों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था के साथ मेडिकल कैंप लगाएगा। इसके साथ कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों से पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश देने वाले पर्चे बांटे जाएंगे। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा 17 जुलाई से शुरू हो रही है। इसके लिए यूपी की योगी सरकार ने तमाम तैयारियां की हैं।
