Uttar Pradesh News in Hindi: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो मुस्लिम लड़कियों (muslim sisters) को कथित तौर पर एक अजनबी को रास्ता बताना भारी पड़ गया। इन दोनों लड़कियों को इनके ही धर्म के लोगों द्वारा न सिर्फ जलील किया गया बल्कि इनकी पिटाई भी की। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सहारनपुर पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि जिले के देवबंद में एक मुस्लिम महिला और उसकी बहन की एक समूह द्वारा एक हिंदू युवक से दोस्ती के शक में पिटाई की गई और उनके हिजाब उतरवाए गए।

पुलिस ने बताया कि जिस ग्रुप ने इन लड़कियों के साथ गलत व्यवहार किया, उन्होंने इनके साथ मारपीट करते समय इनका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल वीडियो में ग्रुप में बुजुर्ग पुरुषों के साथ-साथ नई उम्र के युवक भी देखे जा सकते हैं। वायरल वीडियो में भीड़ इन लड़कियों की जबरन चेकिंग करती नजर आ रही है और उनसे न सिर्फ तमाम तरह के सवाल कर रही बल्कि उनपर आरोपों की बौछार भी करती दिखाई दे रही है।

मुस्लिम शख्स ने लगाया हिंदू सरनेम तो मिलने लगी धमकियां, टूट गई बेटी की शादी; जानिए पूरा मामला

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, देवबंद पुलिस स्टेशन में फाइल की गई शिकायत में महिलाओं ने कहा है कि वे एक आदमी को रास्ता बता रही थीं, तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग उनके पास पहुंचे और उन्हें परेशान करने लगे।

एक व्यक्ति को डिटेन किया गया

सहारनपुर ग्रामीण के SP सागर जैन ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई, जब शिकायत करने वाली बहने अपने घर लौट रही थीं। मार्ग में इनसे बाइक पर सवार एक अनजान व्यक्ति ने रास्ता पूछा।

सागर जैन ने बताया कि पीड़ित बहनों ने गलत व्यवहार का विरोध किया लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई, जब वहां मौजूद कुछ युवक वीडियो बनाने लगे और फिर उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर दिया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को डिटेन किया है।

ये भी पढ़ें: ‘अब्बू ने शैलेश के साथ घर के पीछे देख लिया, मुझे जाने को कहा फिर चीखें आने लगीं…,’ दूसरे धर्म की लड़की के प्यार में मारा गया छात्र