असम के बारपेटा में मुस्लिम समुदाय के लोगों को कथित रूप से पीटने और जबरदस्ती जय श्रीराम व पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक दक्षिणपंथी संगठन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ऑल असम माइनोरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (AAMSU) और नॉर्थ ईस्ट माइनोरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (NEMSU) के संस्थापक ने दक्षिपंथी संगठन के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मंगलवार रात इस कथित रूप से पिटाई के वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आई।
वीडियो में जबरदस्ती जय श्री राम और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगवाते दिख रहा था। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया कि खुद को दक्षिणपंथी संगठन का सदस्य होने का दावा करने वाले लोगों ने बारपेटा शहर में एक ऑटो रिक्शा को जबरदस्ती रुकवा दिया। इसके बाद ऑटो में सवार लोगों की पिटाई शुरू कर दी।
पीड़ितों को जय श्री राम, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद नारा लगाने पर मजबूर किया गया। पीड़ितों की पिटाई के दौरान हमलावरों ने घटना का पूरी वीडियो भी बना लिया। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। घटना के संबंध में बारपेटा के कांग्रेस विधायक अब्दुल खालिक ने कहा कि उन्होंने एसपी से इस घटना के मामले में कार्रवाई करने को कहा है।
हरियाणा में मुस्लिम परिवार की हुई थी पिटाईः इससे पहले पिछले महीने ही हरियाणा के गुड़गांव में करीब 40 लोगों के एक समूह ने मुस्लिम परिवार के घर में घुसकर उनके सदस्यों की पिटाई कर दी थी। इन लोगों ने हाथों में हॉकी स्टिक, रॉड आदि ले रखा था। वहीं कुछ लोगों ने घटना के बाद पत्थरबाजी भी की थी। विवाद मुस्लिम परिवार के क्रिकेट खेलने को लेकर शुरू हुआ था।
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार घटना उस समय हुई थी जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे थे। इस बीच उस परिवार के युवकों के पास कुछ लोग पहुंचे और उनसे कहा था कि पाकिस्तान में जाकर खेलो। इसके बाद उन लोगों ने मारपीट भी की थी।