Mumbai Building Collapsed: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई और उसका मलबा चारों तरफ फैल गया। बिल्डिंग गिरने के चलते मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में करीब 24 परिवार रहते थे।

पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी भी बुलाई गई है और मलबे को हटाया जा रहा है। इस घटना को लेकर नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त कैलास शिंदे ने बताया कि इमारत सुबह करीब 5:30 बजे अचानक ढह गई है।

बिल्डिंग में थे 13 फ्लैट

शिंदे ने आगे कहा कि यह एक जी+3 इमारत है। शाहबाज गांव बेलापुर वार्ड के अंतर्गत आता है। इमारत में 13 फ्लैट थे. दो लोगों को बचा लिया गया है और दो के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं. बचाव अभियान चल रहा है। इमारत का नाम ‘इंदिरा निवास’ बताया जा रहा है। यह इमारत ग्राउंड प्लस 3 मंजिला थी। फायर ब्रिगेड ने बताया कि यह घटना आज सुबह 4:35 पर हुई।

उन्होंने आगे बताया है कि NDRF की टीम बचाव अभियान कर रही है। दो लोग, जिन्हें बचाया गया है वो अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है। इमारत 10 साल पुरानी है। अब जांच की जा रही है, जिसकी इमारत है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।